दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिचर्ड लेवी को सिर पर चोट लगने के कारण हॉस्पिटल ले जाना पड़ा है। लेवी को नॉर्थैम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए सेकंड डिवीज़न मैच में वोर्सस्टरशायर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उनको सिर पर ज़ोर से गेंद लगी और तुरंत ही उनको हॉस्पिटल के लिए ले जाया गया। इस घटना की जानकारी वोर्सस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने दी जिसमें लिखा था ‘लेवी को एम्बुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है, उनके स्थान पर रोसिंगटन को लंच के बाद खेले शुरू होने पर लाया जायेगा।’
29 वर्षीय लेवी को विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज जोश टंग की बाउंसर गेंद सीधा सिर पर आकर लगी और वह तभी मैदान पर गिर गए। टीम के डॉक्टर तुरंत मैदान पर आये और कुछ देर तक उनका इलाज किया, लेकिन चोट ज्यादा होने के कारण उनको मैदान छोड़ कर जाना पड़ा। उसके बाद अंपायर ने लंच के लिए दोनों टीमों को बुलाया और लेवी की जगह रोसिंगटन को लाया गया। ऐसी उम्मीद है कि लेवी को देर शाम तक हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी, साथ ही ज्यादा चोट लगने के कारण उनको डॉक्टरों ने उन्हें छह दिन के लिए आराम करने को बोला है। दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने अपने करियर की शुरुआत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2012 में टी20 मैच खेलते हुए की थी। लेवी ने अपने दूसरे ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 45 गेंदों पर शानदार शतक लगाया था, उन्होंने 51 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेल कर दक्षिण अफ्रीका टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई थी। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज के चोट लगने पर एक बार फिर से ऑस्ट्रलिया के बल्लेबाज फिल ह्यूज की घटना की याद दिलाती है, जिनको ऑस्ट्रेलिया में घरेलू मैच खेलते समय सिर पर चोट लग गई थी और उसके बाद उनकी हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। रिचर्ड लेवी के जल्द ही ठीक होने से दुःख की कोई खबर सामने नहीं है। वह लम्बे आराम के बाद मैदान पर अपनी वापसी करते हुए नजर आयेंगे।