रिचर्डसन और क्लिंगर की बदौलत पर्थ स्कॉर्चर्स ने तीसरी बार जीता बीबीएल ख़िताब

पर्थ स्कॉचर्स ने शनिवार को सिडनी सिक्सर्स को 25 गेंद शेष रहते 9 विकेट से हराकर चार वर्षों में तीसरी बार बिग बैश लीग (बीबीएल) का खिताब जीता। वाका मैदान पर खेले गए मैच में सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में पर्थ स्कॉचर्स ने 15।5 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जरुरी लक्ष्य हासिल करते हुए कुल 144 रन बनाए। स्कॉचर्स को जीत दिलाने में झए रिचर्डसन (3 विकेट) और माइकल क्लिंगर (71*) ने अहम भूमिका निभाई। रिचर्डसन को मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया जबकि टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए क्रिस लिन को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के ख़िताब से नवाजा गया। स्कॉचर्स ने तीसरी बार बीबीएल का ख़िताब जीता। इससे पहले उसने 2014 और 2015 में लगातार दो बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। स्कॉचर्स के कप्तान एडम वोजेस ने टॉस जीतकर पहले सिडनी सिक्सर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एश्टन टर्नर ने डेनियल ह्यूजेस (8) को ब्रेसनन के हाथों कैच कराकर सिक्सर्स को पहला झटका दिया। निक मेडिनसन (1) रनआउट हुए। जॉनसन ने माइकल लंब (5) को विकेटकीपर वाइटमैन के हाथों की शोभा बनाकर सिक्सर्स को मुश्किल में डाला। फिर सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइजेस हेनरिक्स (21) ने ब्रैड हैडिन (38) के साथ मिलकर टीम को 50 रन के पार लगाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। झए रिचर्डसन ने पहले हैडिन और फिर रिचर्डसन को अपना शिकार बनाकर सिक्सर्स को बैकफुट पर धकेल दिया। जोहान बोथा ने 25 गेंदों में तीन चौको और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर सिक्सर्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टिम ब्रेसनन ने सिक्सर्स के निचलेक्रम को जल्दी-जल्दी बिखेरा। स्कॉचर्स की तरफ से रिचर्डसन और टिम ब्रेसनन ने तीन-तीन विकेट लिए। मिचेल जॉनसन और एश्टन टर्नर को एक-एक विकेट मिला। 142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉचर्स की टीम कभी भी चिंतित नजर नहीं आई। सैम वाइटमैन (41) और माइकल क्लिंगर (71) ने 75 रन की ओपनिंग साझेदारी करके टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। नाथन लायन ने वाइटमैन को स्टंपिंग कराकर स्कॉचर्स का एकमात्र विकेट गिराया। वाइटमैन ने 21 गेंदों में 5 चौके व तीन छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। क्लिंगर ने आतिशी पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों में 5 चौके व इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन की मैच विजयी पारी खेली। क्लिंगर को इयान बेल का बखूबी साथ मिला, जिन्होंने 25 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली। क्लिंगर ने इयान बेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन की अविजित साझेदारी करके स्कॉचर्स को तीसरी बार चैंपियन बनाया।