क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बीच चल रहा वेतन विवाद जल्द ही सुलझता नजर आ रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्लेयर्स यूनियन के साथ मिलकर एक नया वेतन करार करने की इच्छा प्रकट की है। साथ ही लम्बे समय से चल रहे विवाद को सुलझाने का मन भी बनाया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा है कि हम सभी मतभेद भुलाने के साथ अपने आखिरी फैसले पर पहुँच चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन से लम्बी बातचीत के बाद हम जल्द ही इस विवाद पर अपना फैसला सुना सकते है। वेतन विवाद को लेकर एक निजी समाचार मीडिया कंपनी ने घोषणा कि पुराना विवाद खत्म हो चुका है और एशेज भी बचा ली गई है, जो ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज होने वाली है। सीए और एसीए के बीच विवाद के चलते जून महीने के बाद से ऑस्ट्रेलिया के 230 क्रिकेटर बेरोजगार हो गए थे। रोजगारी के 5 साल का करार इस साल 30 जून को खत्म हो गया था। इस विवाद के चलते ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से रोक दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने निजी टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, ''उन्हें भरोसा है कि यह विवाद जल्द से जल्द सुलझ जाएगा लेकिन जब तक इस विवाद पर मुहर नहीं लग जाती, तब तक ऑस्ट्रेलिया के अहम ख़िलाड़ी होने वाले बांग्लादेश के दौरे पर नहीं जाएँगे।