भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर का 15 अगस्त की रात 77 साल की उम्र में निधन हो गया। मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। 1971 में उनकी कप्तानी के दौरान टीम ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में टेस्ट मैच जीते थे। भारत की तरफ से वाडेकर ने 37 टेस्ट मैच खेलकर 2113 रन बनाए। 1968 में उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी और यह भारतीय टीम की भी विदेशी जमीन पर पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। उस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट जीवन का एकमात्र सैंकड़ा भी जड़ा था। उनके निधन पर क्रिकेट जगत ने शोक प्रकट किया है।
Edited by Staff Editor