ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है और उन्हें पूरा भरोसा है कि शॉ भारतीय टीम (India Cricket Team) में एक बार फिर वापसी कर सकते हैं।
पृथ्वी शॉ भारतीय टीम में वापसी करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। शॉ ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था। शॉ का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन बेहद लचर रहा, जिसकी वजह से उन्हें बीच सीजन में टीम से बाहर बैठा दिया गया था। वो आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ 8 पारियों में केवल 106 रन ही बना सके थे।
पृथ्वी शॉ के अंदर वापसी करने की काबिलियत है - रिकी पोंटिंग
आईसीसी रिव्यू में रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा "अगर मैं समय को कुछ साल पहले तक ले जाऊं तो फिर मैं पृथ्वी शॉ को एक बार फिर से भारत के बेहतरीन क्रिकेटर्स की लिस्ट में रखुंगा। मेरे हिसाब से वो इतने काबिल हैं कि दोबारा टीम में वापसी कर सकें। अगर वो कमबैक करना चाहते हैं तो फिर कर सकते हैं क्योंकि टैलेंट के हिसाब से उनके अंदर कोई कमी नहीं है। इसमें कोई शक ही नहीं है।"
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ के बारे में रिकी पोंटिंग काफी अच्छी तरह से जानते हैं, क्योंकि आईपीएल में वो उनके कोच हैं। उन्होंने कई बार पृथ्वी शॉ को अपना सपोर्ट दिया है और उनके ऊपर पूरा भरोसा जताया है।
इससे पहले पृथ्वी शॉ ने अपनी वापसी को लेकर कहा था कि मैं पिछले साल जो था, उससे बेहतर बनने की उम्मीद कर रहा हूं। मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं और एथलीट व व्यक्तिगत रूप से अच्छा बनने की कोशिश कर रहा हूं।