पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के ख़राब प्रदर्शन का विश्लेषण किया है। पोंटिंग ने कहा कि आरसीबी की हार की बड़ी वजह विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स का रन नहीं बनाना है। वहीं राहुल की गैरमौजूदगी से भी टीम को बड़ा नुकसान हुआ। 42 वर्षीय पोंटिंग ने बताया कि राहुल और कोहली ने 2016 में अच्छी जोड़ी बनाई थी और ऐसे में राहुल के हटने से पिछले वर्ष की रनर्स-अप टीम को भारी नुकसान हुआ। पोंटिंग के हवाले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, 'आरसीबी के लिए सबसे बड़ा नुकसान केएल राहुल का चोटिल होना रहा। उनका पिछला सत्र शानदार था। उन्होंने पिछले वर्ष कुछ शानदार पारियां खेली थी और ऐसे में उनका टीम में न होना टीम के लिए झटका ही था।' यह भी पढ़ें : विराट कोहली के प्रदर्शन पर सुनील गावस्कर ने जताई नाराजगी 2016 आईपीएल में 44 की औसत से रन बनाने वाले राहुल फ़िलहाल कंधे में चोट की वजह से मौजूदा आईपीएल और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। याद हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान राहुल के कंधे में चोट लगी थी। बहरहाल, इस वर्ष आरसीबी के ख़राब प्रदर्शन के लिए पोंटिंग ने कोहली, डीविलियर्स, गेल और ऑलराउंडर शेन वॉटसन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि स्टार प्लेयर्स पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष नहीं खेल सके। बकौल पोंटिंग, 'पिछले वर्ष आरसीबी ने बेहतरीन खेल दिखाया था। विराट अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे, डीविलियर्स भी अच्छा खेल रहे थे। गेल ने भी कई अच्छी पारियां खेली और वॉटसन ने गेंद व बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मगर इस साल कोई खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाया है। विराट उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे जबकि गेल व एबी इक्का-दुक्का मैचों में चले।'