रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डीविलियर्स से की

Nitesh
England v India - 3rd Vitality IT20
England v India - 3rd Vitality IT20

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तुलना साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डीविलियर्स से की है। उन्होंने कहा है कि जब सूर्यकुमार यादव अपने पीक पर होते हैं तब वो भी एबी डीविलियर्स की ही तरह 360 डिग्री बल्लेबाजी करते हैं।

सूर्यकुमार यादव को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपन कराया गया था और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सूर्यकुमार यादव ने चार मैचों में 33.75 की औसत और 168.75 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए थे। वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और इसी वजह से वो आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। उनसे आगे केवल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ही हैं।

सूर्यकुमार यादव भी एबी डीविलियर्स की ही तरह 360 डिग्री खेलते हैं - रिकी पोंटिंग

सूर्यकुमार यादव जिस तरह से अपने शॉट्स खेलते हैं उसकी वजह से अक्सर उनकी तुलना एबी डीविलियर्स से होती है। रिकी पोंटिंग का भी ये मानना है कि सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री खेलते हैं।

उन्होंने आईसीसी रिव्यू शो में कहा 'सूर्यकुमार यादव पूरे ग्राउंड में 360 डिग्री शॉट्स लगाते हैं। वो उसी तरह से खेलते हैं जब एबी डीविलियर्स अपने प्राइम पर खेलते थे। वो लैप शॉट, लेट कट और कीपर के ऊपर से रैम्प वो काफी अच्छी तरह से खेलते हैं।'

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव को 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। हालांकि, वह 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम में चुने गए हैं। रिकी पोंटिंग ने ये भी कहा है कि वो नहीं चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव ओपन करें। उनके लिए मिडिल ऑर्डर ही बेस्ट पोजिशन है। वहां से वो पूरी पारी को कंट्रोल कर सकते हैं और टीम को मैच जिता सकते हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now