'IPL ने भारतीय बल्लेबाजों को...'- रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान; खास चीज का किया जिक्र

Neeraj
USA v India - ICC Men
रिकी पोंटिंग ऋषभ पंत के साथ टी20 वर्ल्ड कप के दौरान

Ricky Ponting Statement on Indian Batters: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय बल्लेबाजों की मानसिकता में बदलाव लाने का श्रेय आईपीएल को दिया है। उनका मानना है कि आईपीएल की वजह से ही भारतीय बल्लेबाज अब आक्रमकता के साथ खेलते हैं। इस बदलाव की वजह से टीम इंडिया विदेशी धरती पर भी टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हो रही है। पोंटिंग का ये बयान बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए आया है।

बता दें कि टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2014 में अपनी आखिरी बार भारत के खिलाफ द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज जीती थी। पोंटिंग के मुताबिक, भारतीय बल्लेबाज अब जिस मानसिकता के साथ खेलते हैं उसी कि वजह से टीम इंडिया विदेशों में भी सफल हो रही है।

भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ करते दिखे पोंटिंग

स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'उन्होंने (भारत) गाबा में एक मैच जीता, जो कि कभी नहीं हुआ था। मुझे लगता है कि उनके बल्लेबाज विदेशी बल्लेबाजी परिस्थितियों के हिसाब से खुद को बहुत अच्छी तरह ढाल लेते हैं। मुझे नहीं लगता कि वे गाबा या ऑप्टस ओवल से उतने दबाव में होंगे, जितने शायद पहले होते थे। शायद यह चयन का मामला है या फिर उन्हें अब अहम सीरीज में खेलने में कोई दबाव महसूस नहीं होता।'

पोंटिंग ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों से आईपीएल के इर्द-गिर्द रहने के कारण मैंने देखा है कि बहुत से युवा खिलाड़ी अब अहम सीरीज में खेलने से डरते नहीं हैं, क्योंकि आईपीएल में बहुत दबाव होता है, यह उनके लिए वर्ल्ड कप जैसा है। उनके बल्लेबाज बहुत आक्रामक स्ट्रोक खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वे असफल होने से नहीं डरते।

इसके साथ पोंटिंग ने भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण में हुए बदलावों की भी तारीफ की और इसमें विराट कोहली की अहम भूमिका का भी जिक्र किया। इस सदर्भ में बोलते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'उनकी तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है। पिछले 6-7 सालों में ये बदलाव हुए हैं। कोहली की कप्तानी ने शुरुआत से ही क्रिकेट को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई है और द्रविड़ ने पिछले चार सालों में इसे जारी रखा है। टीम में ऐसे (कोहली) व्यक्ति का प्रभाव बहुत अच्छा होगा और उनके पास स्टार खिलाड़ी हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now