Ricky Ponting Denied Indian Team Coaching : ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि भारतीय टीम की कोचिंग के लिए उन्हें भी बीसीसीआई की तरफ से ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। रिकी पोंटिंग के मुताबिक वो अपने परिवारवालों के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं और इसी वजह से बीसीसीआई का ये ऑफर स्वीकार नहीं किया।
भारतीय टीम के अगले हेड कोच को लेकर लगातार कवायद जारी है। कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स के नाम सामने आ रहे हैं कि कौन कोच बन सकता है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप तक ही है और इसी वजह से बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं। इस बार पूरी संभावना जताई जा रही है कि कोई विदेशी ही टीम इंडिया का अगला हेड कोच बन सकता है।
भारत का कोच बनने पर IPL में नहीं कर पाउंगा कोचिंग - रिकी पोंटिंग
कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग बीसीसीआई के रडार पर हैं। अब रिकी पोंटिंग ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने उन्हें ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया। उन्होंने इस बारे में आईसीसी से बातचीत के दौरान कहा,
मैंने इस बारे में कई सारी रिपोर्ट्स देखी हैं। नॉर्मली ये चीजें आपके पता लगने से पहले ही सोशल मीडिया पर आ जाती हैं। हालांकि आईपीएल के दौरान इस बारे में मुझसे बातचीत हुई थी। मुझसे बस ये पूछा गया था कि क्या मुझे दिलचस्पी है। मैं खुशी से सीनियर नेशनल टीम की कोचिंग करता लेकिन कई और चीजें भी मेरे जीवन में हैं। हर किसी को पता है कि अगर आप भारतीय टीम के कोच बनते हैं तो फिर आईपीएल में कोचिंग नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा नेशनल टीम के कोच को 10-11 महीने बिजी रहना पड़ता है और ये मेरी लाइफस्टाइल में फिट नहीं बैठ रहा है। मैंने देखा कि कुछ और नाम भी कोचिंग के लिए सामने आ रहे हैं। जस्टिन लैंगर, स्टीफन फ्लेमिंग और गौतम गंभीर का नाम सामने आया है। हालांकि मैं ये रोल नहीं स्वीकार कर रहा हूं।