शुभमन गिल के पास अलग ही तरह का स्वैग है...WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान

India v Australia - 4th Test: Day 3
India v Australia - 4th Test: Day 3

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि शुभमन गिल की क्लास अलग है और उनके पास एक अलग ही तरह का स्वैग है। रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल की काफी तारीफ की है।

आईपीएल 2023 के दौरान शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। गिल ने इस सीजन 17 मुकाबले खेले और इस दौरान 59.33 के शानदार औसत से 890 रन बनाए। शुभमन के बल्ले से आईपीएल 2023 में तीन शतक भी निकले। गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। फिलहाल वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड में हैं। यहां द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को फाइनल मुकाबला खेलना है। गिल जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं, वही फॉर्म अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नजर आया तो भारतीय टीम अपना पहला डब्ल्यूटीसी का खिताब अपने नाम कर सकती है।

शुभमन गिल की क्लास काफी अलग है - रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल की काफी तारीफ की है। उन्होंने आईसीसी रिव्यू शो में बातचीत के दौरान कहा,

शुभमन गिल काफी जबरदस्त युवा बल्लेबाज हैं। उनके पास इस तरह का एट्टीट्यूड भी है। उनके पास वो स्वैग है। उनका क्लास काफी अलग है। फ्रंट फुट पर आकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ जिस तरह से वो शॉट खेलते हैं उसकी जरूरत ऑस्ट्रेलियाई अटैक के सामने पड़ेगी। अगर भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो फिर शुभमन गिल को अपने गेम को एक अलग लेवल पर लेकर जाना होगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बात करें तो वो इस बात को समझते हैं कि शमी कितने बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। चाहे वो नई गेंद से हो या पुरानी गेंद से हो, चाहे वो ऑस्ट्रेलिया में हो या इंडिया में हो। ऑस्ट्रेलिया को पता है कि शमी के पास किस तरह की स्किल है और वो कितने खतरनाक हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now