Delhi Capitals Removed Ricky Ponting as a Coach: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही थी। टीम के खराब प्रदर्शन का दोषी कहीं ना कहीं टीम के कोच रिकी पोंटिंग को भी माना गया था। वहीं, टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो टीम मैनेजमेंट ने अब एक्शन लेते हुए आईपीएल 2025 से पहले रिकी पोंटिंग को कोच पद से हटा दिया है। अब पोंटिंग डीसी के खेमे में नजर नहीं आएंगे। बता दें कि पोंटिंग 2018 से डीसी की टीम का हिस्सा रहे थे। उन्हें इस तरह से कोच पद से हटाए जाने के बाद डीसी के फैंस थोड़े निराश हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग को कोच पद से हटाया
दिल्ली कैपिटल्स ने भी इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 के बाद रिकी पोंटिंग का डीसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। टीम मैनेजमेंट ने पोंटिंग के कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने का फैसला नहीं लिया है और उनसे नाता तोड़ने का निर्णय लिया है। डीसी ने पोंटिंग की विदाई पर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक इमोशनल संदेश लिखते उन्हें विदाई दी है।
आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत चोट के बाद रिकवर होने के बाद टीम का हिस्सा बने थे। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और डीसी टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद छठे स्थान पर रही थी। आईपीएल 2025 में अब डीसी किसे अपने कोच नियुक्त करती है ये देखने वाली बात होगी। हालांकि, खबरों की मानें तो सौरव गांगुली टीम के अगले हेड कोच बनाए जा सकते हैं जो पिछले सीजन में मेंटर की भूमिका में दिखे थे। पोंटिंग की कोचिंग में डीसी तीन बार प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में कामयाब रही। 2020 में डीसी उपविजेता भी रही थी, उस सीजन में श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान रहे थे।
आईपीएल 2025 से पहले होगा मेगा ऑक्शन
वहीं, आईपीएल के आगामी सीजन से पहले इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। बीसीसीआई द्वारा इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है और फ्रेंचाइजी से रिटेंशन को लेकर सलाह भी ली जा रही है। बीसीसीआई सभी टीम मालिकों से एक बैठक करेगी, जिसके बाद रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या के बारे में खुलासा होगा।