रिकी पॉन्टिंग की ऑलटाइम-XI में सिर्फ़ एक ही भारतीय क्रिकेटर शामिल

क्रिकेट इतिहास के महानतम क्रिकेटर में शुमार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए ख़ुद भी एक ऑलटाइम-XI चुनी है, जिसमें सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर ही इकलौते भारतीय हैं। रिकी पॉन्टिंग की इस टीम में सिर्फ़ वही खिलाड़ी शामिल हैं, जिनके साथ या उनके ख़िलाफ़ पंटर ने अपने करियर के दौरान खेला था। पॉन्टिंग की इस टीम में सलामी बल्लेबाज़ी की भूमिका दी गई है जस्टिन लैंगर और मैथ्यू हेडन के ऊपर। नंबर-3 पर पॉन्टिंग ने दक्षिण अफ़्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कालिस को रखा है, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 40 शतक और 300 से ज़्यादा विकेट हैं। नंबर-4 की पोजिशन पर भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सचिन का प्रदर्शन हमेशा से बेहतरीन रहा है। कई मैचों में सचिन ने अकेले दम पर कंगारुओं को शिकस्त दी है। सचिन के बाद बल्लेबाज़ी क्रम में अगला नंबर है कैरेबियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा, एक वक़्त था जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन, लारा और पॉन्टिंग का कोई जवाब नहीं था । एक और बल्लेबाज़ जिसने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पंटर को ख़ूब परेशान किया था, वह हैं पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा। जो इस टीम में नंबर-6 पर बल्लेबाज़ी करेंगे, लेकिन एक विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के तौर पर, क्योंकि विकेटकीपर की भूमिका होगी एडम गिलक्रिस्ट पर, जो नंबर-7 पर इस टीम में मौजूद हैं। अब बात गेंदबाज़ों की इस टीम में पंटर 4 विशेषज्ञ गेंदबाज़ों के साथ गए हैं, जिसमें 3 तेज़ गेंदबाज़ और 1 स्पिनर शामिल हैं। शेन वॉर्न के तौर पर इस टीम में एक फिरकी गेंदबाज़ को रखा गया है। जबकि बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रॉ और वेस्टइंडीज़ के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ कर्टली एंब्रोज़ के साथ नई गेंद साझा करेंगे। पॉन्टिंग की ऑलटाइम-XI जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन, जैक्स कालिस, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, कर्टली एंब्रोज़ और ग्लेन मैक्ग्रॉ

Edited by Staff Editor