रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद क्यों नहीं लिया संन्यास, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई बड़ी वजह 

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Ricky Ponting reacts Rohit Sharna delay retirement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के पहले ही कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की चर्चा होने लगी थी। मीडिया में रिपोर्ट्स थीं कि रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे। हालांकि, ऐसा नही हौर रोहित ने साफ किया कि उन्होंने अभी रिटायरमेंट का मन नहीं बनाया है और जैसा चल रहा है, वैसा ही चलेगा हिटमैन के संन्यास न लेने के पीछे की अहम वजह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने बताई है। पोंटिंग का मानना है कि रोहित के दिमाग में 2027 का वनडे वर्ल्ड कप है।

Ad

न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा का एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि फिलहाल कुछ कह पाना काफी मुश्किल है लेकिन मैं अपने सारे विकल्प खुले रखना चाहता हूं। मैं यह देखना चाहता हूं कि मैं कितना अच्छा खेल रहा हूं। फिलहाल तो मैं बहुत ही अच्छा खेल रहा हूं और मैं इस टीम के साथ जो भी कर रहा हूं उसका आनंद ले रहा हूं। टीम को भी मेरा साथ पसंद आ रहा है जो कि अच्छी बात है। मैं 2027 के बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि यह काफी दूर है लेकिन मैं अपने सारे विकल्प खुले रख रहा हूं।

रोहित शर्मा के दिमाग में होगी 2023 वनडे वर्ल्ड कप की हार

रिकी पोंटिंग को लगता है कि रोहित शर्मा के दिमाग में 2023 वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार होगी और इसी वजह से वह 2027 वर्ल्ड कप टारगेट कर रहे हैं। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यु में कहा:

"मुझे लगता है कि शायद यह तथ्य कि उन्होंने आखिरी (वनडे वर्ल्ड कप) गंवा दिया और वह कप्तान थे, यह उनके मन में चल रहा हो सकता है, बस टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप जीतने की एक और कोशिश करने का। मेरा मतलब है, जब आप उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेलते हुए देखते हैं, तो आप नहीं कहेंगे कि उनका समय अभी खत्म हो गया है।"
Ad

पोंटिंग ने आगे कहा:

"जब आप अपने करियर के उस बिंदु पर पहुंचते हैं, तो हर कोई आपके संन्यास का इंतजार कर रहा होता है। और मुझे नहीं पता क्यों, जब आप अभी भी उतना अच्छा खेल सकते हैं जितना उन्होंने (फाइनल में) खेला। वह बता रहे थे कि उनके अंदर अभी भी दमखम है। इसका मतलब है कि उनका लक्ष्य अगला वनडे वर्ल्ड कप जरूर होगा।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications