Ricky Ponting Statement on Prithvi Shaw IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए जेद्दा में हुए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ी बिके। इनमें से सबसे मोटी कमाई करने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत रहे, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए 27 करोड़ रूपये खर्च किए। वहीं, ऑक्शन के दौरान कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। इसमें पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल है। उनके नहीं बिकने से सभी भारतीय फैंस को काफी बड़ा झटका लगा।
रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने को लेकर दिया बड़ा बयान
पृथ्वी शॉ ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रूपये रखा था। दूसरे दिन जब उनके नाम पर बोली लगी, तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए रूचि नहीं दिखाई। मालूम हो कि शॉ की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, उसके बाद से ही वो चर्चा में आए थे। शॉ आईपीएल 2018 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया था।
इसके पीछे कई कारण रहे जैसे कि फॉर्म में गिरावट, नियमित चोटें, खराब फिटनेस, मैदान के बाहर झगड़े और अनुशासन में कमी। करियर के शुरुआती दौर में पृथ्वी शॉ का जिस तरह का फॉर्म था, उसे देखकर उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाती थी। शॉ के ऑक्शन में नहीं बिकने का दुख रिकी पोंटिंग को भी पहुंचा है, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स में उनके साथ काम किया हुआ है।
बता दें कि रिकी पोंटिंग अब पंजाब किंग्स के हेड कोच बन गए हैं। शॉ पर नीलामी के बाद बोलते हुए, रिकी पोंटिंग ने प्रसिद्ध कहावत बोलते हुए कहा कि अगर आप इसका सम्मान नहीं करते हैं तो खेल आपका सम्मान नहीं करता।
पोंटिंग ने कहा, 'दुखद। पृथ्वी शॉ उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है। वह नीलामी में अनसोल्ड रह जाते हैं और फिर एक्सेलरेटर में भी वापस नहीं आए। सभी टीमें उन्हें देख रही थीं। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि अगर आप खेल का सम्मान नहीं करोगे, तो इसका आपको नुकसान होगा। मैं बस इतना ही कहूंगा। जब आप इस तरह की किसी चीज को देखते हैं, तो यह वास्तव में काफी दुखद है कि वह अगले सीजन में नहीं होंगे।'