Ricky Ponting expresses disappointment on IPL Mega Auction Schedule: एक तरफ इस वक्त क्रिकेट जगत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार कर रहा है, तो दूसरी तरफ इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने के ठीक 2 दिन बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बीच में मेगा ऑक्शन की तारीख शेड्यूल करने से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग निराश हैं।
22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है और इस सीरीज के तीसरे ही दिन यानी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इससे दोनों इवेंट की तारीख में टकराव की वजह से रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर और डेनियल विटोरी जैसे दिग्गजों को आईपीएल मेगा ऑक्शन को प्राथमिकता देनी पड़ी है, जिससे पोंटिंग निराश हैं।
रिकी पोंटिंग ने ऑक्शन और पर्थ टेस्ट की तारीख के टकराव पर व्यक्त की निराशा
पोटिंग ने इस सीरीज के पहले टेस्ट और मेगा ऑक्शन की तारीख के टकराव को लेकर कहा,
"यह मेरे और जस्टिन लैंगर के लिए सबसे खराब स्थिति है। हमें पिछले कुछ महीनों से लग रहा था कि यह शायद टेस्ट मैचों के बीच के अंतराल में होने वाला है। इससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर से सारा दबाव हट जाता है, नीलामी में दोनों टीमों के बहुत सारे खिलाड़ी हैं। इसलिए मैंने हमेशा सोचा कि यह उस गैप में होगा क्योंकि यह सभी के लिए बेहतर लगता था। लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्होंने जो तारीखें चुनी हैं, उनका क्या कारण है - इसका खेल से कुछ लेना-देना हो सकता है। नीलामी वास्तव में खेल समाप्त होने के तुरंत बाद शुरू होती है। इसलिए इसका प्रसारण से कुछ लेना-देना हो सकता है।"
इसके बाद आगे रिकी पोंटिंग ने कहा,
"मैं पहले दिन कमेंट्री करूंगा और फिर शुक्रवार देर रात जेद्दाह के लिए उड़ान भरूंगा। नीलामी 24 और 25 तारीख को होगी और फिर हम अपनी नीलामी के दौरान जो भी करेंगे, उसके आधार पर हम देखेंगे कि मैं कब वापस आ सकता हूं। उम्मीद है कि मैं पर्थ के अंत तक वापस आ जाऊंगा और अगर नहीं तो मैं एडिलेड टेस्ट की शुरुआत तक वापसआ जाऊंगा।"