दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज राइली रूसो का अंतर्राष्ट्रीय करियर हुआ समाप्त, कोलपैक डील के तहत हैम्पशायर के लिए खेलेंगे

दक्षिण अफ्रीका के लिए समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। तेज़ गेंदबाज काइल एबोट के कोलपैक डील के तहत हैम्पशायर जाने की पुष्टि होने के बाद एक और खिलाड़ी का इंग्लिश काउंटी के लिए कोलपैक डील के तहत खेलना तय हो गया है। बायें हाथ के बल्लेबाज राइली रूसो ने भी हैम्पशायर के साथ तीन साल का करार किया है और इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के लिए उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया है। रूसो ने 36 एकदिवसीय और 15 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले। इस घटना के बाद दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने अपनी नाराज़गी जताई है। डोमिंगो ने कहा कि रूसो के इस फैसले से वो काफी निराश हैं। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में कोटा सिस्टम को लेकर इन खिलाड़ियों ने ये फैसला लिया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी रैंड की कीमत भी काफी घटती जा रही है। रूसो और एबोट के इंग्लैंड जाने के कारण उनके राष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिए गये हैं। रसेल डोमिंगो ने ये भी कहा," रूसो के एकदिवसीय करियर की शुरुआत काफी खराब रही थी लेकिन फिर भी उनके खेलने की शैली के कारण उन्हें मौके दिए जाते रहे। उन्होंने टीम के लिए काफी एकदिवसीय और टी20 खेला है। उन्हें टीम में जिस तरह मौके दिए वैसे शायद ही किसी को दिए जाते। दक्षिण अफ्रीका में उन्हें टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया था। लेकिन उन्होंने हमें एक मेल किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने कोलपैक डील साइन किया है और वो अब दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेलेंगे। इसके अलावा उन्होंने मेरा नाम भी सही से नहीं लिखा। मुझे ये सुनकर काफी दुःख हुआ है।" श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका ने काइल एबोट की जगह डुआने ओलिवियर को शामिल किया है। उसके बाद टीम श्रीलंका के खिलाफ 5 एकदिवसीय और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसमें एबी डीविलियर्स की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। राइली रूसो अब अप्रैल से शुरू होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।