क्रिकेट में लासिथ मलिंगा को सब लोग स्लिंगा मलिंगा कहते हैं, और ऐसा कहने की एक वजह है उनका अजीब सा एक्शन। उनका एक्शन ऐसा है की वो कभी भी कैसी भी बॉल कराकर अपने विरोधियों को चौंका देते हैं। उनके पास यॉर्कर से लेकर बाउंसर और लगभग सभी प्रकार की बॉल हैं। इतनी सारी विविधताएँ होने की वजह से ही कई बार बल्लेबाज़ उन्हे सही नहीं पढ़ पाते हैं। उन्होने लाइफ में कई बल्लेबाजों को अपनी बॉलिंग से चौंकाया है। 2012 के श्रीलंका प्रीमियर लीग में लासिथ मलिंगा के शिकार बने साउथ अफ्रीका के राइली रूसो। राइली यहाँ बसनहीरा क्रिकेट डंडी के लिए बैटिंग कर रहे थे, और दूसरी तरफ लासिथ मलिंगा बॉलिंग कर रहे थे। मलिंगा की एक बॉल 141 किलोमीटर की रफ्तार से आई, और बैटिंग कर रहे राइली रूसो के हैल्मेट के बीच से होते हुए सीधे उनकी नाक पर लगी। बॉल लगते ही रूसो ज़मीन पर लेट गए, और उनकी नाक से भयंकर खून निकलने लगा। वो फिर ज़मीन पर ही रहे, और अंत में उन्हे मैच से बाहर जाना पड़ा।