Rinku Singh And Bhuvneshwar Kumar Flopped: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश की टीम को दिल्ली के हाथों 19 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और दिल्ली ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले खेलते हुए दिल्ली ने तीन विकेट खोकर 193 रन बनाए थे, जवाबी पारी में यूपी की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 174 रन पर ऑलआउट हो गई।
अनुज रावत ने यूपी के गेंदबाजों के खोले धागे
उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए दिल्ली की शुरुआत काफी शानदार रही। प्रियांश आर्य और यश ढुल ने पहले विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप निभाई। प्रियांश 31 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए, उनकी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। यश 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान बदोनी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 25 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अनुज रावत का तूफान देखन को मिला। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही यूपी के हर गेंदबाज के खिलाफ ताबड़तोड़ शॉट्स खेले। अनुज ने 33 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इन पारियों की मदद से दिल्ली की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 3 विकेट खोकर 193 रन बनाने में सफल रही। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 34 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं ले सके।
रिंकू सिंह, नितीश राणा, समीर रिजवी हुए फ्लॉप
यूपी की बैटिंग लाइनअप देखकर लग रहा था कि उसे टारगेट को हासिल करने के लिए शायद ज्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (10), समीर रिजवी (26) और नितीश राणा (2) बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। टीम के लिए सबसे अधिक रन प्रियम गर्ग ने बनाए। उनके बल्ले से 54 रन आए। भुवनेश्वर 20 रन का योगदान दे पाए। यूपी की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 174 के स्कोर पर सिमट गई और दिल्ली ने 19 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यूपी का सफर अब खत्म हो गया है।