Rinku Singh Brilliant Inning In Domestic Cricket : रणजी ट्रॉफी के मुकाबले इन दिनों खेले जा रहे हैं। इस दौरान कई सारे जबरदस्त प्रदर्शन भी देखने को मिल रहे हैं। जिन खिलाड़ियों का चयन भारत की टीम में नहीं हुआ है या फिर लिमिटेड ओवर्स के जो खिलाड़ी इस वक्त टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हैं, वो भी रणजी ट्रॉफी में अपना दमखम दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी बेहतरीन पारी अपनी टीम के लिए खेली है।
रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 453 रन बना दिए। टीम की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शानदार शतकीय पारी खेली। निचले क्रम में दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी बेहतरीन योगदान दिया और 48 रन बनाए।
रिंकू सिंह ने अपनी पारी में लगाए 10 चौके और 3 छक्के
इसके जवाब में बैटिंग करने उतरी उत्तर प्रदेश के लिए सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने शानदार पारी खेली। हालांकि टीम का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा और इसी वजह से 43 रन तक 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद रिंकू सिंह ने आर्यन जुयाल के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 162 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। रिंकू सिंह इस साझेदारी के दौरान आक्रामक मूड में दिखे। उन्होंने 110 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली। उनके पास शतक लगाने का बेहतरीन मौका था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए।
आपको बता दें कि रिंकू सिंह लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं। भारत की टी20 टीम में उनका लगातार चयन होता है। अभी तक कई सारी बेहतरीन पारियां भी रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के लिए खेली हैं। रिंकू सिंह अपने चौके-छक्कों के लिए जाने जाते हैं। वो जहां भी खेलते हैं, आक्रामक अंदाज में ही खेलते हैं। रणजी ट्रॉफी में खेलने का मतलब है कि रिंकू सिंह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में भी खेलना चाहते हैं। उनका प्रदर्शन अगर डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा रहा तो फिर मौका मिल सकता है।