Rinku Singh Buy New House: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह के लिए यह समय उनका गोल्डन समय चल रहा है। जहां केकेआर ने सबसे ज्यादा 13 करोड़ में रिंकू सिंह को रिटेन किया है, आईपीएल 2024 में जब रिंकू सिंह की टीम चैंपियन बनी थी तब रिंकू की सैलरी 55 लाख रुपए थी। वहीं रिंकू की सैलरी में एक साथ 24 गुना का मुनाफा हुआ है।वहीं केकेआर में रिटेन किए जाने के बाद रिंकू सिंह ने अलीगढ़ के ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में एक नया घर खरीदा है। बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले रिंकू सिंह परिवार सहित अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। नए घर के अनुसार रिंकू सिंह का नया पता ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में कोठी नंबर 38 होगा। यह कोठी 500 वर्ग गज में बनी हुई है।रिंकू सिंह ने खरीदा नया घरकेकेआर के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह का नया मकान नंबर अब अलीगढ़ की ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में कोठी नंबर 38 होगा। (30 अक्टूबर) बुधवार को रिंकू सिंह के नए घर का गृह प्रवेश हुआ। इस दौरान रिंकू सिंह और उनके पिता को आशियाने की चाबी सौंपी गई। इसके बाद शाम को पूजा-पाठ और फीता काटकर परिवार के साथ नए घर में प्रवेश किया। शहर के जाने माने लोगों ने रिंकू सिंह को नए घर की बधाई दी। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब हो कि साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से दो दिन पहले पहले रिंकू सिंह बुधवार को अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले तहसील के निबंधन कार्यालय में जाकर घर की रजिस्ट्री कराई। इस दौरान एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, सब रजिस्ट्रार आजाद सिंह मौजूद रहे। भाई सोनू लेफ्टी, बिट्टू, जीतू और बहन नेहा सिंह ने भी रिंकू सिंह को नया घर लेने पर बधाई दी। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए रिंकू सिंह को रिटेन किया है। केकेआर ने उन्‍हें मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ी मानते हुए सबसे ज्यादा पैसे में रिटेन किया है। केकेआर ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ में रिटेन किया है। वो अब आगामी आईपीएल सीजन में भी केकेआर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।