रिंकू सिंह के फ्लॉप परफॉर्मेंस के बावजूद टीम को मिली जीत, LSG के गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी करते हुए झटके 3 विकेट

India v Bangladesh - 2nd T20 - Source: Getty
रिंकू सिंह बल्लेबाजी के दौरान

Rinku Singh Flop Show Against Chhattisgarh: विजय हजारे ट्रॉफी में 28 दिसंबर को चौथे राउंड के मुकाबले खेले गए। ग्रुप डी में रिंकू सिंह की टीम उत्तर प्रदेश की टक्कर छत्तीसगढ़ से हुई। इस मुकाबले को रिंकू सिंह की टीम 32 रन से जीतने में कामयाब हुई। पहले खेलते हुए यूपी ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। जवाबी पारी में छत्तीसगढ़ की पूरी टीम 49.4 ओवरों में 240 रन पर सिमट गई। अभिनव गोस्वामी प्लेयर ऑफ द मैच बने।

रिंकू सिंह के बल्ले से नहीं निकले रन

छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर यूपी को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पहले खेलते हुए यूपी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपने पहले दो विकेट महज 11 रन के स्कोर पर खो दिए थे। हालांकि, इसके बाद टीम ने जबरदस्त कमबैक किया। अभिनव गोस्वामी और समीर रिजवी ने मोर्चा संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की। रिजवी 47 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

पांच नंबर पर कप्तान रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने उतरे थे, जिनसे फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन वो सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। प्रतीक यादव ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई थी। इसके बाद यूपी ने निरंतर अंतराल पर विकेट खोए। लेकिन अंत में शिवम मावी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी बनाई। इस तरह यूपी ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की तरफ से हर्ष यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन

टारगेट का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज शुरुआत से ही थोड़े दबाव में नजर आए। यूपी के तेज गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। छत्तीसगढ़ की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया। सबसे ज्यादा रन कप्तान अमनदीप खरे ने बनाए। उनके बल्ले से 44 रन निकले। एकनाथ केरकर ने भी 42 रन की अहम पारी खेली। ये पारियां टीम के काम नहीं आई। छत्तीसगढ़ की पूरी टीम 49.2 ओवरों में 240 रन पर ढेर हो गई। इस तरह यूपी ने 32 रन से मैच जीत लिया। मोहसिन खान तीन विकेट लेने में कामयाब हुए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications