Indian Cricket Team for Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मिशन शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। अब यहां से इस मेगा इवेंट की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। जिसके लिए आने वाले कुछ ही दिनों में सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान संभव है। इस लिस्ट में टीम इंडिया का नाम भी शामिल है। भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान जल्द ही होने जा रहा है।
रोहित शर्मा एंड कंपनी में कुछ खिलाड़ियों के नाम लगभग तय हैं। लेकिन वहीं कुछ ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी हैं, जिनका इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में चुना जाना मुश्किल दिख रहा है, जिसमें एक नाम रिंकू सिंह का भी हो सकता है। इस टैलेंटेड खिलाड़ी ने टी20 में तो खुद को साबित कर दिया है। लेकिन वनडे में उन्हें ज्यादा मौके हाथ नहीं लगे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शायद ही जगह मिले।
3. रवि बिश्नोई
टीम इंडिया के लिए राजस्थान के युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जब भी मौका मिला अपना जलवा दिखाया है। अपनी फिरकी गेंदबाजी से इस खिलाड़ी ने कमाल का योगदान दिया है। बिश्नोई ने टी20 फॉर्मेट में खुद को साबित किया है। तो साथ ही उन्हें अब वनडे में लगातार मौकों की तलाश है। वो टीम इंडिया के लिए सिर्फ 1 वनडे मैच खेले हैं। कुछ अन्य बेहतर स्पिन विकल्प होने के चलते इस गेंदबाज को मौका मिलने की संभावना बेहद कम है।
2. संजू सैमसन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20 फॉर्मेट में धमाल मचा रहे हैं। केरल के इस होनहार खिलाड़ी ने 2024 में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया। जहां वो सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में मौका मिलने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन लगता नहीं है कि संजू को मौका मिल पाएगा। वो अब तक भारत के लिए 16 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो लगभग 57 की औसत से 510 रन बना चुके हैं।
1. रिंकू सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मेन इन ब्लू में एंट्री करने के बाद से ही जबरदस्त छाप छोड़ी है। इस युवा बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तो अपनी जगह पूरी तरह से स्थापित कर ली है। लेकिन उनके लिए वनडे में अभी भी जगह पुख्ता नहीं हो सकी है। रिंकू भारत के लिए वैसे वनडे फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और अब तक 2 मैच खेलने में कामयाब रहे हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को टीम इंडिया के स्क्वाड में शायद ही चुना जाएगा।