Lucknow Falcons vs Meerut Mavericks : यूपी टी20 लीग का 14वां मुकाबला रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मैवरिक्स और भुवनेश्वर कुमार की लखनऊ फाल्कन्स के बीच खेला गया। इस मैच में रिंकू सिंह ने अपनी टीम के लिए तो अच्छी पारी खेली लेकिन बारिश की वजह से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। लखनऊ की टीम ने डकवर्थ-ल्युइस नियम के हिसाब से मुकाबला अपने नाम कर लिया। पहले बैटिंग करते हुए मेरठ की टीम ने जब 11 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई। डकवर्थ-ल्युइस नियम के हिसाब से लखनऊ को 11 ओवर में 154 रनों का टार्गेट मिला, जिसे उन्होंने आसानी के साथ 10.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
रिंकू सिंह ने 12 गेंद पर बनाए ताबड़तोड़ 39 रन
पहले बैटिंग करने उतरी मेरठ की शुरुआत काफी धुआंधार रही। सलामी बल्लेबाज अक्षय दूबे 17 गेंद पर 20 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। हालांकि इसके बाद कप्तान रिंकू सिंह और स्वास्तिक चिकारा ने काफी जबरदस्त बैटिंग की। चिकारा ने 36 गेंद पर 4 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। जबकि रिंकू सिंह ने 12 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम ने 11 ओवर में ही 142 रन बना दिए। हालांकि बारिश की वजह से पूरे ओवर्स नहीं हो पाए।
समर्थ सिंह ने 27 गेंद पर 69 रनों की धुआंधार पारी खेली
लखनऊ फाल्कन्स को यह मैच जीतने के लिए शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी थी और उन्होंने वैसा ही किया। सलामी बल्लेबाजों ने धुआंधार शुरुआत दी और 6.3 ओवर में ही 95 रन बना दिए। हर्ष त्यागी ने 22 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। जबकि समर्थ सिंह ने 27 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 69 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसी वजह से टीम ने बेहद आसानी के साथ एक गेंद शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। मेरठ की तरफ से जीशान अंसारी ने 2 विकेट जरूर लिए लेकिन उन्हें बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला।