रिंकू सिंह की टीम को मिली धमाकेदार जीत, IPL ऑक्शन में अनसोल्ड गए KKR के पूर्व गेंदबाज ने बरपाया कहर

भारतच के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Photo Credit_Getty)
भारतच के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Photo Credit_Getty)

Rinku Singh team wins in Vijay Hazare Trophy: भारतीय घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का रोमांच खत्म होने के बाद अब विजय हजारे ट्रॉफी का रोचक सफर शुरू हो गया है। इस वनडे घरेलू टूर्नामेंट में सोमवार को दूसरे राउंड के मैच खेले गए, जहां कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलायी। इसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह की टीम ने कमाल की जीत हासिल की।

Ad

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड के मैचों में जहां एक तरफ रिंकू सिंह की टीम उत्तर प्रदेश ने मिजोरम को आसानी से मात दी। जहां केकेआर के पूर्व तेज गेंदबाज रहे शिवम मावी का खास योगदान रहा। तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली ने मध्यप्रदेश की टीम को करारी शिकस्त दी। जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने धारदार गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।

Ad

रिंकू सिंह की टीम ने हासिल की धमाकेदार जीत

इस टूर्नामेंट में विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में उत्तर प्रदेश और मिजोरम के बीच मैच खेला गया। इस मैच में मिजोरम की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज शिवम मावी और मोहसिन खान की खतरनाक गेंदबाजी के आगे सिर्फ 34.3 ओवर में सिर्फ 141 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। जिसमें आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके शिवम मावी ने 29 रन देकर 5 विकेट झटके, तो वहीं मोहसिन खान ने 3 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में यूपी की टीम ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी के 47 और आर्यन जुयाल के 66 गेंद में नाबाद 86 रन की मदद से लक्ष्य को 20.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ईशांत शर्मा की जबरदस्त गेंदबाजी, दिल्ली ने एमपी को हराया

इसके अलावा हैदराबाद में दिल्ली और मध्यप्रदेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने धमाकेदार जीत हासिल की। इस मैच में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 48.4 ओवर में 211 के स्कोर पर सिमट गई। जिसमें अनुज रावत ने 78 रन की पारी खेली। इसके बाद दिल्ली के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की अगुवायी में घातक गेंदबाजी से मध्यप्रदेश की टीम को केवल 132 रन पर ढेर कर दिया। जिसमें नवदीप सैनी ने 4 और ऋतिक शौकिन ने 3 विकेट हासिल किए। लेकिन ईशांत शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपने 5 ओवर में केवल 4 रन देकर जीत का आधार तय किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications