Rinku Singh Team Won UPT20 League Title : रिंकू सिंह की मेरठ मैवरिक्स ने यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन का खिताब जीत लिया है। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेरठ ने समीर रिजवी की अगुवाई वाली कानपुर सुपरस्टार्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए कानपुर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जवाब में मेरठ ने इस टार्गेट को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रिंकू सिंह इस मैच में नहीं खेल रहे थे लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम चैंपियन बन गई।
मेरठ मैवरिक्स के कप्तान माधव कौशिक ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स की शुरूआत काफी शानदार रही। शोएब सिद्दीकी और शौर्य सिंह की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 77 रनों की साझेदारी की। इस दौरान सिद्दीकी ने 31 गेंद पर 35 रन बनाए और शौर्य ने 23 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद बैटिंग करने उतरे कप्तान समीर रिजवी का भी तूफानी अंदाज देखने को मिला। उन्होंने 36 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। निचले क्रम में अंकुर मलिक ने 26 रनों का योगदान दिया और इसी वजह से टीम 190 रन बनाने में कामयाब रही। यश गर्ग ने 47 रन देकर 3 विकेट लिए।
माधव कौशिक और स्वास्तिक चिकारा ने मिलकर टीम को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी मेरठ मैवरिक्स की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अक्षय दुबे बिना खाता खोले दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज उवैश अहमद भी सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद स्वास्तिक चिकारा ने पारी को संभाला। उन्होंने 31 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके अलावा दिव्यांश राजपूत ने भी 20 गेंद पर 24 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद मुकबला फंस गया था।
मेरठ को जीत के लिए आखिरी 19 गेंद पर 37 रन चाहिए थे और कप्तान माधव कौशिक क्रीज पर टिके हुए थे। उन्होंने आखिर तक टिके रहते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। माधव कौशिक ने 43 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 69 रनों की पारी खेली। रितिक वत्स भी 10 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे।