भारत की घरेलू टी20 लीग में खूब चला रिंकू सिंह का बल्ला, धाकड़ बल्लेबाज ने बनाए इतने रन

भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Photo Credit_X/@BCCI)
भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Photo Credit_X/@BCCI)

Rinku Singh runs in Syed Mushtaq Ali Trophy 2024/25: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़ी टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का रोमांच पूरी तरह से चढ़ा हुआ है। इस इवेंट का फाइनल मैच बहुत ही करीब है। इस टूर्नामेंट में पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट के घरेलू सितारे जमकर अपना जलवा दिखा रहे हैं, तो इनके साथ ही टीम इंडिया में खेल रहे कई स्टार खिलाड़ियों ने भी खूब धमाल किया। जिसमें एक नाम भारत के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह भी रहे।

टीम इंडिया के युवा फिनिशर रिंकू सिंह ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। अपनी घरेलू टीम उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए रिंकू सिंह ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। जहां उनकी टीम को उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाने में खास योगदान दिया। भले ही उत्तर प्रदेश की टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सकी, लेकिन टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह का खूब कमाल देखने को मिला।

SMAT 2024 में रिंकू सिंह ने बनाए 9 मैचों में शानदार 277 रन

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में छाए रहे। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में कई आकर्षक पारियां खेली। रिंकू सिंह की बात करें तो उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में 9 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 8 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 69.25 की शानदार औसत और 152.19 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए। इस दौरान इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक अर्धशतकीय पारी खेली, जब उन्होंने 70 रन बनाए थे। वहीं रिंकू के बल्ले से 24 चौके और 14 छक्के निकले। इस तरह से उनके लिए ये टूर्नामेंट काफी शानदार रहा।

रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए बन चुके हैं टी20 में अहम बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम में रिंकू सिंह ने पिछले साल ही एन्ट्री की है। इसके बाद से वो टीम इंडिया के लिए बेहतर फिनिशर बनते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के इस होनहार बल्लेबाज ने भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद कमाल का प्रदर्शन किया है। तो साथ ही वो आईपीएल में भी छाए रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications