टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने वर्ल्ड कप में खेलने के सपने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रिंकू सिंह के मुताबिक अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका मिलता है तो फिर वो इम्पैक्ट डालने के लिए तैयार हैं। रिंकू के मुताबिक वर्ल्ड कप में खेलना उनके लिए काफी बड़ी बात होगी और इसके लिए वो जमकर मेहनत कर रहे हैं।
रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और टीम को मैच जिताया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने काफी जबरदस्त पारी खेली और 42 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। हालांकि टीम को जीत दिलाने में रिंकू सिंह का योगदान काफी अहम रहा, जिन्होंने निचले क्रम में आकर 14 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली।
मैं मौका मिलने पर अपना 100 प्रतिशत दूंगा - रिंकू सिंह
इस पारी के बाद रिंकू सिंह की काफी तारीफ हो रही है। वहीं रिंकू सिंह ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जाहिर की है। timesofindia.com से बातचीत के दौरान रिंकू सिंह ने कहा,
हां, मैं टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार हूं लेकिन मैं फ्यूचर के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं। अगर मुझे चांस मिलेगा तो निश्चित तौर पर मैं इसका फायदा उठाउंगा। चाहे ये कोई भी फॉर्मेट हो या फिर दुनिया में कहीं पर भी हो रहा हो, मौका मिलने पर मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा। वर्ल्ड कप में खेलना मेरे लिए काफी बड़ी चीज होगी। आईपीएल और इंडिया की तरफ से खेलने वाला अलीगढ़ से मैं इकलौता मेल क्रिकेटर हूं। हर एक क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए वर्ल्ड कप में खेले। मुझे नहीं पता कि जब मुझे वर्ल्ड कप टीम में मौका मिलेगा तो मैं क्या प्रतिक्रिया दूंगा। मैं उस दिन का इंतजार करुंगा।