Rinku Singh reveals conversation with Rohit Sharma: जून में यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा और खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की। हालांकि, टूर्नामेंट के लिए जब स्क्वाड का ऐलान हुआ था तब काफी सवाल उठे थे, क्योंकि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रिंकू सिंह को जगह नहीं दी गई थी। रिंकू का नाम रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में था, जिसकी वजह से चयन समिति और तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा व हेड कोच राहुल द्रविड़ की आलोचना भी हुई थी। हालांकि, अब रिंकू ने खुद को ना चुने जाने पर चुप्पी तोड़ी है और रोहित ने उनसे क्या कहा था, इस चीज का खुलासा किया है।
आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत रिंकू सिंह ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी और खुद को मिले मौकों पर उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेली 11 पारियों में 89 की औसत और 176.24 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए थे और खुद एक फिनिशर के तौर पर बखूबी साबित किया था। हालांकि, उनकी बजाय शिवम दुबे को तरजीह दी गई और रिंकू को मुख्य स्क्वाड से बाहर कर दिया गया था।
रिंकू सिंह से रोहित शर्मा ने क्या कहा था?
टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह बनाने से चूकने पर रिंकू भी काफी निराश नजर आए थे। वहीं, अब न्यूज 24 के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा ने उनसे कड़ी मेहनत जारी रखने की बात कही थी। रिंकू ने बताया,
"रोहित शर्मा समझाने आए थे कि तेरी उम्र ही क्या है। आगे बहुत वर्ल्ड कप हैं। मेहनत करते रहो। हर दो साल में वर्ल्ड कप आता है, तो मेहनत जारी रखो और उस पर ध्यान दो। निराश होने की जरूरत नहीं है।"
बता दें कि रिंकू सिंह को भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी लेकिन इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे और श्रीलंका में खेली गई टी20 सीरीज के लिए शामिल किया गया था। श्रीलंका में उन्होंने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया। रिंकू ने टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में पारी का 19वां ओवर डाला था और मुकाबले को टाई कराने में अहम भूमिका अदा की थी। मौजूदा समय में रिंकू यूपी टी20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं और कप्तान भी हैं।