3 unlucky players to miss place in India A squad for AUS tour: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है, जहां दोनों ही टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इस सीरीज से पहले इंडिया-ए की टीम वहां अपना पड़ाव डाल देगी। जहां भारत-ए को ऑस्ट्रेलिया-ए से 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए इंडिया-ए का सेलेक्शन हो चुका है और ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई है।
इस टीम में भारत के कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो हाल के दिनों में कमाल करते रहे हैं। भारत-ए की टीम में ईशान किशन की वापसी तो हुई, तो साथ ही अभिमन्यु ईश्वरन, बाबा अपराजित, और देवदत्त पडीक्कल के अलावा नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों को भी मौका मिला। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें मौका नहीं मिल सका। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 अनलकी खिलाड़ी जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया-ए की टीम में नहीं मिली जगह।
3. अंकुश कंबोज
भारतीय घरेलू क्रिकेट के युवा तेज गेंदबाज अंकुश कंबोज अपनी गेंदबाजी स्किल्स से काफी प्रभावित कर रहे हैं। हरियाणा के करनाल के रहने वाले 23 साल के इस युवा गेंदबाज ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले 3 मैचों में 16 विकेट झटके थे। साथ ही वो इन दिनों एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप में भी भारत-ए के लिए धमाल मचा रहे हैं, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया है।
2. रियान पराग
असम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज रियान पराग इस वक्त भारतीय क्रिकेट के सबसे उभरते युवा खिलाड़ियों में से एक साबित हो रहे हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल और वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल गया है, लेकिन उन्हें भारत-ए के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका दिया जाना चाहिए था। वो इस वक्त जहां भी मौका मिल रहा है, निरंतरता के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।
1.रिंकू सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सितारों में रिंकू सिंह का नाम इस वक्त सबसे ज्यादा चमक रहा है। यूपी के इस बल्लेबाज ने बहुत ही कम वक्त में खास नाम बना लिया है। रिंकू सिंह ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार फिफ्टी ठोकी थी, तो वहीं रणजी के पहले ही मैच में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 89 रन की बेहतरीन पारी खेली। रिंकू के इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे का टिकट दिया जाना चाहिए था।