रिंकू सिंह ने "12th Fail" फिल्म के रियल हीरो से की खास मुलाकात, सामने आई तस्वीर 

Picture Courtesy: Rinku Singh Instagram
Picture Courtesy: Rinku Singh Instagram

बाएं हाथ के युवा भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) इन दिनों मुंबई में है, जहाँ वो कुछ विज्ञापनों के शूट में व्यस्त चल रहे हैं। इस बीच उन्हें आईपीएस मनोज शर्मा से मुलाकात करने का मौका मिला। इस मुलाकात की एक तस्वीर रिंकू ने सोशल मीडिया पर साझा की है।

Ad

'12th Fail' फिल्म की वजह से पिछले कुछ समय से मनोज शर्मा का नाम काफी चर्चा में रहा है। यह फिल्म मनोज शर्मा के एक गरीब परिवार से निकलकर संघर्षों को झेलते हुए आईपीएस बनने तक के उनके सफर के बारे में है। रिलीज़ के बाद, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था और कमाई के मामले में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। फिल्म में विक्रांत मैसी ने उनकी भूमिका निभाई है।

26 वर्षीय रिंकू सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू आईपीएस मनोज शर्मा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान रिंकू ने ब्लैक कलर की टी शर्ट और पैंट पहनी हुई है। वहीं, मनोज अपनी यूनिफार्म में दिखे।

रिंकू ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

बहुत सम्मान, आईपीएस मनोज शर्मा आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।
रिंकू सिंह की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
रिंकू सिंह की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

क्रिकेट की बात करें, तो रिंकू सिंह आखिरी बार इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुई अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आये थे। सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने 38 रन बनाये थे और सीरीज को मेजबान टीम ने 2-0 से अपने नाम किया था।

26 वर्षीय रिंकू अब जल्द ही आईपीएल 2024 की तैयारी में जुटेंगे, जिसमें वो एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उसी की बदौलत उनका राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ था और उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए भारत की टी20 टीम में अपनी जगह लगभग पक्की भी कर ली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications