Meerut Mavericks vs Noida Super Kings, Match 24 : यूपी टी20 लीग 2024 के 24वें मुकाबले में रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मैवरिक्स ने एक और जीत हासिल कर ली है। मेरठ की टीम ने नितीश राणा की अगुवाई वाली नोएडा सुपर किंग्स को 18 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मैवरिक्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में नोएडा सुपर किंग्स की टीम 8 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। रिंकू सिंह बैटिंग में तो फ्लॉप रहे लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने जरूर एक विकेट चटकाया।
स्वास्तिक चिकारा ने खेली धुआंधार पारी
इससे पहले मेरठ मैवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। स्वास्तिक चिकारा और अक्षय दुबे ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में ही 94 रनों की साझेदारी कर डाली। चिकारा ने 45 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रनों की धुआंधार पारी खेली। अक्षय दुबे ने 20 गेंद पर 24 रन बनाए। इसके बाद माधव कौशिक ने 17 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। ऋतुराज शर्मा 29 गेंद पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि रिंकू सिंह 2 गेंद पर सिर्फ 2 ही रन बना सके और रन आउट हो गए। नितीश राणा और पियूष चावला ने 1-1 विकेट लिया।
नितीश राणा नहीं बना पाए ज्यादा रन
टार्गेट का पीछा करने उतरी नोएडा सुपर किंग्स ने विकेट तो ज्यादा नहीं गंवाया लेकिन रन गति कम रही। राहुल राजपाल ने 42 गेंद पर 53 रन बनाए। कप्तान नितीश राणा 11 गेंद पर 11 रन ही बना सके। काव्य तेवतिया ने 25 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली। जबकि प्रशांत वीर ने 20 गेंद पर 5 छक्के की मदद से शानदार 43 रन बनाए। टीम का स्कोर 16 ओवर में 137/3 था। यहां से जीत के लिए टीम को आखिरी 4 ओवर में 52 रनों की दरकार थी लेकिन 33 रन ही बने। निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाए। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। रिंकू सिंह ने 1 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिया।