Meerut Mavericks vs Lucknow Falcons, Play-Off : उत्तर प्रदेश टी20 लीग के दूसरे सीजन का पहला प्लेऑफ मुकाबला मेरठ मैवरिक्स और लखनऊ फालकन्स के बीच खेला गया। इस मैच में रिंकू सिंह की मेरठ मैवरिक्स ने 9 रन से जीत हासिल की और फाइनल में जगह बना ली। हालांकि रिंकू सिंह इस मैच में नहीं खेल रहे थे लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ फालकन्स की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 144 रन बनाकर सिमट गई। लखनऊ के लिए भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी अच्छी की लेकिन टीम की बल्लेबाजी खराब रही।
लखनऊ फालकन्स के कप्तान प्रियम गर्ग ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी मेरठ मैवरिक्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम को सिर्फ 14 रन के स्कोर पर ही दो बड़े झटके लग गए। शानदार फॉर्म में चल रहे स्वास्तिक चिकारा इस मुकाबले में सिर्फ 6 रन ही बना सके। इसके अलावा अक्षय दुबे 5 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों ही खिलाड़ियों को भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजा।
भुवनेश्वर कुमार ने 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए
इसके बाद उवैश अहमद और कप्तान माधव कौशिक ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने उपयोगी साझेदारी की। उवैश ने 24 रन बनाए और माधव ने 43 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रनों की नाबाद पारी खेली। ऋतुराज शर्मा ने भी उनका अच्छा साथ दिया। उन्होंने 36 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली और इसी वजह से टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। लखनऊ की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी लखनऊ के लिए केवल कप्तान प्रियम गर्ग ने ही शानदार पारी खेली। बाकी बल्लेबाज उतना योगदान नहीं दे पाए। प्रियम गर्ग ने 42 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 56 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि लखनऊ को फाइनल में जाने का अभी एक और चांस मिलेगा।