रिंकू सिंह की टीम को मिली शानदार जीत, पियूष चावला ने गेंद और बल्ले से किया कमाल

रिंकू सिंह और पियूष चावला (Photo Credit - Instagram/t20uttarpradesh and upcacricket)
रिंकू सिंह और पियूष चावला (Photo Credit - Instagram/t20uttarpradesh and upcacricket)

Rinku Singh Team Won The Match : यूपी टी20 लीग में हर रोज जबरदस्त मुकाबले हो रहे हैं। शनिवार को भी दो मैच खेले गए। पहले मुकाबले में रिंकू सिंह की अगुवाई वाली मेरठ मैवरिक्स ने गोरखपुर लायंस को 48 रन से हरा दिया। जबकि दूसरे मैच में पियूष चावला की नोएडा सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा।

पहले मुकाबले की अगर बात करें तो मेरठ मैवरिक्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। जवाब में गोरखपुर लायंस की टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 116 रन बनाकर सिमट गई। मेरठ के लिए माधव कौशिक ने 28 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। जबकि उवैश अहमद ने 23 गेंद पर 37 रन बनाए। कप्तान रिंकू सिंह हालांकि फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 ही रन बना सके। टार्गेट का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। यशु प्रधान ने सबसे ज्यादा 22 गेंद पर 28 रन बनाए लेकिन बाकी खिलाड़ी फ्लॉप रहे। यश गर्ग और जीशान अंसारी ने मेरठ के लिए 3-3 विकेट लिए।

पियूष चावला के बेहतरीन परफॉर्मेंस के बावजूद टीम को मिली हार

दूसरे मैच में नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। प्रशांत वीर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 गेंद पर 52 रन बनाए। आदित्य शर्मा ने भी 22 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली। इस मैच में नितीश राणा नहीं खेल रहे थे और इसी वजह से कप्तानी पियूष चावला ने की। उन्होंने 16 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली।

जवाब में काशी रुद्रास ने इस टार्गेट को 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। एक समय तो टीम ने 130 रन तक ही 7 विकेट गंवा दिए थे और यहां से जीतना काफी मुश्किल लग रहा था। हालांकि निचले क्रम में अर्णव बालियान ने 6 गेंद पर 4 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 25 रन बनाकर मैच का रुख ही पलट दिया। उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी। पियूष चावला ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications