Rinku Singh Viral Video Special Girl: भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी एक पहचान बनाना शुरू कर चुके हैं और इस सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सीरीज के तीन मैचों के बाद 2–1 से टीम इंडिया आगे है। दूसरे टी20 के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जंगल सफारी पर गए थे। इस दौरान रिंकू सिंह ने जम कर मस्ती की और उनका खास शख्स के साथ वीडियो वायरल हो रहा है।मिस्ट्री गर्ल के साथ मस्ती करते नजर आए रिंकूहरारे जू में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की ट्रिप के दौरान सैर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रिंकू सिंह एक लड़की के साथ घूमते और मस्ती करते दिख रहे हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह खास शख्स कौन हैं। तो आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल की बहन शहनील गिल हैं। इतना ही नहीं शहनील सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की काफी अच्छी दोस्त भी हैं। View this post on Instagram Instagram Postशहनील ने भी किया था कमेंटआपको बता दें कि पिछले साल रिंकू सिंह ने मालदीव टूर के दौरान एक शर्टलेस फोटो शेयर की थी। जिस पर रिंकू सिंह के फैंस ने कमेंट की लाइन लगा दी थी। उस फोटो पर शुभमन गिल की बहन शहनील ने भी कमेंट कर लिखा था। ओ हीरो।दूसरे मैच के बाद सभी खिलाड़ी जंगल सफारी की सैर पर गए थे। रिंकू सिंह, कप्तान शुभमन गिल खलील अहमद, रवि बिश्नोई और आवेश खान समेत सभी खिलाड़ी गए थे। इस दौरान चिड़ियाघर में रिंकू सिंह का अफ्रीकन शेर के साथ सामना हुआ। जिसका वीडियो रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर किया था। साथ ही कुछ भारतीय खिलाड़ी झूला झूलते भी नजर आए। इस पर भी रोहित शर्मा के गार्डन में घूमने वाले डायलॉग को याद कर काफी मीम्स बने थे। जंगल की इस शानदार सैर के बाद तीसरे टी-20 मैच से पहले सभी खिलाड़ी काफी रिलैक्स नजर आए थे। टीम इंडिया ने तीसरा मैच जीतते हुए सीरीज में बढ़त हासिल की थी। अब चौथा मुकाबला 13 जुलाई और पांचवां व अंतिम मुकाबला 14 जुलाई को होगा।