रिंकू सिंह और शिवम दुबे के 30 T20I मैचों के बाद के आंकड़े, जानिए कौन है बेहतर?

रिंकू सिंह और शिवम दुबे (Photo Credit_Getty)
रिंकू सिंह और शिवम दुबे (Photo Credit_Getty)

Rinku Singh vs Shivam Dube T20I Stats Comparison: भारतीय क्रिकेट टीम अब कुछ ही दिनों के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज करेगी। जहां सूर्यकुमार यादव की सेना 22 जनवरी से इस टी20 सीरीज में खेलने उतरेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह एक बार फिर से एक्शन में होंगे। जो इस वक्त टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतरीन फिनिशर के तौर पर खेल रहे हैं।

इस सीरीज में रिंकू सिंह का नाम शामिल है। लेकिन वहीं टीम में पिछले काफी समय से खेल रहे स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को शामिल नहीं किया गया। टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विनिंग टीम का हिस्सा रहे शिवम दुबे को बाहर का रास्ता दिखा दिया। वरना इस टीम में वो भी टीम के लिए फिनिशर का रोल अदा कर सकते थे। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं शिवम दुबे और रिंकू सिंह के पहले 30 टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़ें। जहां कौन किस पर रहा है भारी।

रिंकू सिंह और शिवम दुबे के 30 T20I मैचों के आंकड़ों की तुलना

रिंकू सिंह ने अब तक भारत के लिए 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वहीं शिवम दुबे की बात करें तो उन्होंने भी 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया के लिए अपना योगदान दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के पहले 30 टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़े।

शिवम दुबे के पहले 30 टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़े

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए 2019 में टी20 का डेब्यू किया। इसके बाद कुछ ही मैचों के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। लेकिन इसके बाद आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर दुबे ने वापसी की और इसके बाद से वो लगातार टी20 इंटरनेशनल में खेल रहे थे। उन्होंने अपने शुरुआती 30 मैचों में 22 पारियों में उन्होंने 133 के करीब की स्ट्राइक रेट से 409 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी लगाई।

रिंकू सिंह के 30 टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़े

भारतीय टीम के युवा फिनिशर के तौर पर सामने आए रिंकू सिंह भी कमाल के रहे हैं। उन्होंने 2023 में अपना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज किया। जिसके बाद वो अब तक 30 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 22 पारियों में करीब 46 की औसत और 165.14 की स्ट्राइक रेट से अब तक 507 रन बनाए। जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications