Rinku Singh Will Play In Duleep Trophy : दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मैच समाप्त हो चुके हैं। इस दौरान इंडिया बी और इंडिया सी की टीम ने जीत हासिल की। पहले राउंड के दौरान कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए। हालांकि अब दूसरे राउंड के लिए काफी बदलाव हो चुके हैं। ऋषभ पंत, शुभमन गिल, केएल राहुल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को इंडियन टीम के लिए सेलेक्ट कर लिया गया है। ऐसे में अब दूसरे राउंड के लिए इन खिलाड़ियों की जगह नए प्लेयर्स का चयन हो सकता है। खबर है कि धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को दलीप ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। रिंकू सिंह इस वक्त यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं लेकिन अब उन्हें इंडिया बी की टीम में शामिल किया जा सकता है।
रिंकू सिंह की अगर बात करें तो यूपी टी20 लीग में खेलते हुए उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया। जबकि उनकी टीम मेरठ मैवरिक्स ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है। टीम का अब प्लेऑफ में खेलना तय है।
पहले राउंड के लिए चुने नहीं जाने से था निराश - रिंकू सिंह
इससे पहले रिंकू सिंह का सेलेक्शन जब दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं हुआ था, तो उन्होंने निराशा जाहिर की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रिंकू सिंह ने कहा था,
मेरा काम कड़ी मेहनत करना है और दलीप ट्रॉफी के लिए चुने जाने से मैं काफी खुश हूं। जब शुरू में टीम का ऐलान हुआ था और उसमें मेरा नाम नहीं था, तो मुझे काफी दुख हुआ था। हालांकि मेरा काम कड़ी मेहनत करना है। आज मुझे बेहद खुशी हो रही है, क्योंकि दलीप ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में मुझे इंडिया बी की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा। मैंने रणजी ट्रॉफी में उतने ज्यादा मैच नहीं खेले थे। मैंने केवल 2-3 मैच ही खेले थे। मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ था, क्योंकि मैं अच्छा नहीं खेला था।
आपको बता दें कि इंडिया बी ने दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया ए को बुरी तरह हराया था। इस मैच में ऋषभ पंत का प्रदर्शन अच्छा रहा था और सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने भी 181 रनों की शानदार पारी खेली थी।