Rio Olympics 2016: बोल्ट के इवेंट को भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली मिस नहीं कर सकते

4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के ज़्यादातर खिलाड़ी लैपटॉप या टैब के साथ नज़र आ रहे हैं, ताकि ओलंपिक्स में चल रहा इवेंट वे मिस न कर दें। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी ओलंपिक्स में बेहद दिलचस्पी है। एक अंग्रेज़ी अख़बार को दिए इंटरव्यू में कोहली ने कहा, "मुझे ओलंपिक्स में तैराकी इवेंट पसंद है, लेकिन मेरा फ़ेवरेट इवेंट ट्रैक और फ़ील्ड है।" विराट कोहली ने ये भी कहा कि वह इस बार भी उसैन बोल्ट का प्रदर्शन देखने को उत्सुक हैं, यहां तक कि टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी बोल्ट को दौड़ते देखना चाहते हैं। तीसरे टेस्ट के ख़त्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम चौथे और आख़िरी टेस्ट के लिए रवाना होगी, और उस दौरान उसैन बोल्ट के इवेंट के लिए भी पहले से तैयारी कर चुकी है। "हम लोग 14 अगस्त को यात्रा कर रहे होंगे, और उसी दिन ओलंपिक्स में बोल्ट का इवेंट है, इसके लिए हमने प्लान बना रखा है। बोल्ट को देखते हुए हम मिस न करें, इसके लिए हम उस हिसाब से यात्रा करने की सोच रहे हैं कि बोल्ट के इवेंट से पहले हम होटेल पहुंच जाएं।" : विराट कोहली विराट ने ये भी कहा कि, ''मैं ओलंपियन नहीं हूं, लेकिन एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ज़रूर हूं और ओलंपिक्स से बड़ा और कुछ नहीं इसलिए ये हमें बेहद उत्साहित करता है।" :विराट कोहली उसैन बोल्ट जमैका के रहने वाले हैं और उन्हें भी क्रिकेट से बेहद लगाव है, ऐसे में विराट कोहली और उसैन बोल्ट का ये कनेक्शन बहुत कुछ कहता है।

Edited by Staff Editor