महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उभरते क्रिकेटर ऋषभ पंत को युवराज सिंह और सुरेश रैना का मिश्रण बताया है। हाल ही में युवा पंत के पिता का देहांत हुआ था और 44 वर्षीय सचिन ने अपने 1999 विश्व कप के अनुभव से उसकी तुलना की। तेंदुलकर ने कहा, 'पंत विशेष प्रतिभा है। मेरी नजर में वो युवराज सिंह और सुरेश रैना के मिश्रण है। उनके बल्ला घुमाने का अंदाज देखने में मजा आता है।' पंत के दृढ़-संकल्प के बारे में सचिन का मानना है, 'घर में कोई घटना होना और फिर आकर खेल पर ध्यान लगाना कभी आसान नहीं होता।मैं समझता हूं कि एक व्यक्ति किस दौर से गुजर रहा होता है, क्योंकि 1999 विश्व कप में मेरे साथ भी ऐसा हुआ था। इस मुश्किल से उबरना मुश्किल होता है और ये ऐसा दुःख है जिसकी कमी कभी भरी नहीं जा सकती। ऋषभ पंत और उनके परिवार को पूरा श्रेय जाता है, क्योंकि ऐसे समय में सबसे ज्यादा साथ परिवार का ही लगता है।' याद हो कि 1999 विश्व कप के दौरान तेंदुलकर के पिता का देहांत हो गया था। हालांकि, वो वापस इंग्लैंड लौटे और केन्या के खिलाफ भावनात्मक शतक जमाकर भारतीय टीम को 94 रन की जीत दिलाई। यह भी पढ़ें : रिपोर्टों के अनुसार सचिन तेंदुलकर को मिलता है कोच के रूप में सबसे अधिक वेतन दिल्ली डेयरडेविल्स के 2017 आईपीएल के अभियान की शुरुआत से पहले पंत के पिता का देहांत हो गया था। हालांकि, 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने गजब का जज्बा दिखाया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलने उतरे। उन्होंने अर्धशतक जमाया, लेकिन उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रन से शिकस्त झेलना पड़ी। मगर वो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे। इस महीने की शुरुआत में तेंदुलकर ने पंत की गुजरात लायंस के खिलाफ खेली 43 गेंदों में 97 रन की पारी को टूर्नामेंट के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बताया। युवा बल्लेबाज ने 14 मैचों में 366 रन बनाए।