ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत की तुलना दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक से की है। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत क्विंटन डी कॉक की तरह खेलते हैं। एडम गिलक्रिस्ट बैंगलौर में केसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं, जिसमें वीरेंदर सहवाग भी खेल रहे हैं। मीडिया से बातचीत में गिलक्रिस्ट ने कहा कि पंत एक बहुत ही अच्छे क्रिकेटर लग रहे हैं। जिस तरह से वो बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करते हैं, एकदम क्विंटन डी कॉक की तरह लगते हैं। हमने देखा है कि आईपीएल से कई सारे बेहतरीन क्रिकेटर निकलकर सामने आए हैं। उन्हीं में से एक ऋषभ पंत भी हैं, जिनको आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम में चुना गया। हालांकि उनके सामने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती भी होगी। उम्मीद है कि टेस्ट क्रिकेट में वो ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे। गौरतलब है ऋषभ पंत ने आईपीएल के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसके बाद इंडिया ए के लिए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यही वजह रही कि दिनेश कार्तिक के फ्लॉप होने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुन लिया गया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के रनों की शुरुआत छक्के के साथ की, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। हालांकि अभी तक ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में लंबी पारी का इंतजार है। वो किसी भी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं। देखना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना जाता है या नहीं। इससे पहले उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला था लेकिन वो इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे थे।