भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने पिछले कुछ वर्षों से बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में अपने स्थान को एक अनुभवी ख़िलाड़ी होने के नाते मजबूती से स्थापित किया है, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या का नाम सबसे ऊपर आता है। हाल ही में ऐसे ही खिलाड़ियों की लिस्ट में दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम उनके घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारतीय क्रिकेट में सबसे ऊपर नजर आ रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 2 सत्र और रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र में ऋषभ पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस कारण उन्हें इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए पहला मैच खेलने को मिला। पंत को पहली बार साल 2016 में हुए अंडर 19 विश्व कप में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। स्पोर्ट्सकीड़ा हुई ख़ास बातचीत में ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी तुलना पर कहा कि उनके साथ मेरी तुलना कभी नहीं हो सकती। वह एक महान ख़िलाड़ी हैं। ऋषभ पंत से एमएस धोनी के साथ तुलना पर किये गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैं जानता हूँ कि मेरी धोनी के साथ तुलना करके लोग मेरा उत्साह बढ़ा रहे हैं लेकिन मुझे उनके साथ किसी भी प्रकार का मुकाबला और तुलना नजर नहीं आती। मैं बस अपने खेल पर ध्यान देकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूँ और अभी यह सब मेरे लिए बेहद जरुरी है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरी तुलना किसी भी ख़िलाड़ी से करे। मुझे नहीं लगता कि यह सही है या गलत लेकिन लोगों को अपने तरीके से क्रिकेट देखना पसंद है और मुझे अपने तरीके से खेलना पसंद है। अपने हालिया प्रदर्शन को लेकर भी पंत ने आगे कहा कि यह सत्र मेरे लिए अभी तक सही रहा है लेकिन पिछले सत्र की तरह बेहतरीन नहीं रहा। किसी भी खेल में चीज़ें आपके अनुसार नहीं हो सकती। कभी आप रन बनाते हैं कभी नहीं लेकिन मैं अभी तक के अपने प्रदर्शन से संतुष्ठ हूँ।