'ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग में सुधार करने की जरूरत है'

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत बल्लेबाजी तो काफी अच्छी कर रहे हैं लेकिन अभी उन्हें अपनी विकेटकीपिंग पर और ध्यान देने की जरूरत है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एमएसके प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी की, उससे मैं काफी खुश हूं। लेकिन मेरी चिंता उसकी विकेटकीपिंग को लेकर है। प्रसाद ने कहा कि ऋषभ पंत अब इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्हें पता चल गया होगा कि उनकी कमजोरी क्या है और उन्हें किस चीज पर काम करने की जरूरत है। हम भी कोशिश कर रहे हैं कि उनके लिए एक विकेटकीपिंग स्पेशलिस्ट कोच रखा जाए जिससे उन्हें फायदा मिल सके। ऋषभ पंत के अलावा कुछ और विकेटकीपरों को हमने चिन्हित किया है जिन्हें विशेषज्ञ कोचों की निगरानी में ट्रेनिंग की जरूरत है। मुझे लगता है कि ऋषभ पंत लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं। वहीं जब एमएसके प्रसाद से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय सलामी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये एक चिंता का विषय है। अगर आप देखें तो जिस मैच में हमें अच्छी शुरुआत मिली, उस मैच में हमने जीत हासिल की। हालांकि दोनों ही टीमों के सलामी बल्लेबाजों को इस सीरीज में परेशानी हुई और उनके बल्ले से रन नहीं निकले।

गौरतलब है इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को भारतीय टीम में मौका दिया गया। अपने पहले दो टेस्ट मैच में तो वो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन आखिरी मैच की दूसरी पारी में पंत ने शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि इस दौरान उनकी विकेटकीपिंग पर सवालिया निशान जरूर लगे, क्योंकि विकेटों के पीछे बाई के रूप में उन्होंने काफी रन दे दिए।
Edited by Staff Editor