ऋषभ पंत सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने दिल्ली में नॉर्थ जोन के मैच में हिमाचल के खिलाफ खेलते हुए 32 गेंदों में सैकड़ा जड़ रोहित शर्मा का 35 गेंदों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। किसी भी बल्लेबाज द्वारा यह करने के मामले में वो दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
हिमाचल से मिले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने पांचवें ओवर की 3 गेंद में ही 50 रन बना दिए। पंत ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाने के बाद अगली 17 गेंदों में सौ रन बनाकर रोहित शर्मा का पैंतीस गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ बनाया हुआ रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऋषभ पंत ने अपनी पारी में 38 गेंदें खेलकर नाबाद 116 रन बनाए, इसमें 8 चौके और 12 छक्के जड़े। क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 30 गेंदों पर शतक लगाया था।