रणजी ट्रॉफी 2016-17 सत्र के पांचवें राउंड का आज चौथा दिन था। दिल्ली के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी इतिहास का सबसे तेज शतक जमाया और मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा असम ने अरूप दास (12 विकेट) की जबर्दस्त गेंदबाजी की मदद से रणजी ट्रॉफी सत्र में पहली जीत दर्ज की। असम ने सौराष्ट्र को मात दी। दिल्ली में होने वाले दो मैच आज भी नहीं खेले जा सके। गोवा के स्पिनर्स शादाब जकाती और दर्शन मिसाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करके रख दिया। छत्तीसगढ़ के सात बल्लेबाज दूसरी पारी में खाता खोले बिना आउट हुए। आईये नजर डालते हैं तीसरे दिन के राउंड अप पर : # झारखंड vs दिल्ली 19 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मात्र 85 गेंदों में 8 चौको व 13 छक्कों की मदद से 135 रन की पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों में शतक जमाकर इतिहास रचा था। ऋषभ पंत की पारी की बदौलत दिल्ली और झारखंड के बीच मैच ड्रॉ हुआ। हालांकि पहली पारी में बढ़त के आधार पर झारखंड को तीन अंक जरुर मिले। झारखंड ने पहली पारी में 493 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली की पहली पारी 334 रन पर सिमटी थी। इसके बाद पंत की तूफानी पारी की मदद से दिल्ली ने चौथे दिन स्टंप्स तक 126 ओवर में 6 विकेट पर 480 रन बनाकर मैच अनिर्णीत कर लिया था। मिलिंद कुमार (65) और मनन शर्मा (53*) ने अर्धशतक जमाए। # उत्तर प्रदेश vs पंजाब जीवनजोत सिंह (69) के दमदार अर्धशतक की मदद से पंजाब ने उत्तर प्रदेश को सात विकेट से हरा दिया। युवराज सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब को अंतिम दिन जीतने के लिए 51 रन की जरुरत थी, जबकि उसके 8 विकेट शेष थे। अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के गेंदबाज सिर्फ जीवनजोत सिंह का विकेट हासिल कर सके। उदय कॉल (9*) और मंदीप सिंह (0*) ने टीम को जीत दिलाई। # मुंबई vs रेलवे मुंबई ने रेलवे को 10 विकेट से हराया। मुंबई ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे, जिसके बाद रेलवे की पारी 160 रन पर सिमट गई थी। मुंबई से मिले फॉलोऑन के दबाव में रेलवे की दूसरी पारी बिखर गई और पूरी टीम 208 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। तुषार देशपांडे ने 5 विकेट लेकर रेलवे को दूसरी पारी में भी सस्ते में ऑलआउट कर दिया। मुंबई को 24 रन का आसान लक्ष्य मिला था जिसे उसने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। # हरियाणा vs केरल नितिन सैनी (152*) के शानदार शतक की मदद से हरियाणा की टीम केरल के खिलाफ मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही। हालांकि पहली पारी में बढ़त के आधार पर केरल को तीन अंक मिले। हरियाणा की पहली पारी 303 रन पर समाप्त हुई थी, जिसके जवाब में केरल ने 404/9 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की थी। दूसरी पारी में हरियाणा के लिए नितिन सैनी ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की और 272 गेंदों में 17 चौको की मदद से 152 रन बनाए। मोहित हूडा (50*) ने नितिन का बखूबी साथ दिया। स्टंप्स तक हरियाणा ने 88 ओवर में 3 विकेट खोकर 315 रन का स्कोर बनाया था। # जम्मू और कश्मीर vs हिमाचल प्रदेश रॉबिन बिस्त (52*) और सुमीत वर्मा (21*) की शानदार पारियों की मदद से हिमाचल प्रदेश ने जम्मू और कश्मीर को 5 विकेट से हरा दिया। चौथे दिन जम्मू और कश्मीर की दूसरी पारी 417 रन के स्कोर पर समाप्त हुई और हिमाचल को 210 रन का लक्ष्य मिला। हिमाचल ने प्रशांत चोपड़ा (43), अंकित कलसी (47) और रॉबिन की पारियों की बदौलत 44।3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें की हिमाचल ने पहली पारी में 370 रन बनाए थे जबकि जम्मू और कश्मीर की पहली पारी 162 रन पर ही सिमट गई थी। # राजस्थान vs ओडिशा रणजीत सिंह (116), सुभ्रांशु सेनापति (137) और अभिषेक यादव (115*) के शानदार शतकों की मदद से ओडिशा ने राजस्थान के खिलाफ मैच ड्रॉ कराया। राजस्थान को पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले। राजस्थान की पहली पारी 323 रन के जवाब में ओडिशा की पहली पारी 172 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई। फॉलोऑन खेलते हुए ओडिशा ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक 156 ओवर में 6 विकेट खोकर 508 रन बना लिए थे। # सेना vs आंध्रा सेना और आंध्रा के बीच मुकाबला अनिर्णीत रहा। सेना ने पहली पारी में 446 रन बनाए थे। फिर आंध्रा ने प्रशांत कुमार (110) और एजी प्रदीप (76) की पारियों के दम पर 341 रन का स्कोर खड़ा किया। सेना ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए थे। पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेना को तीन अंकों का फायदा मिला। # छत्तीसगढ़ vs गोवा शादाब जकाती 4 विकेट और दर्शन मिसल तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गोवा ने छत्तीसगढ़ को 8 विकेट से हरा दिया। छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी में सात बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद समर दुभाषी (41*) और सगुन कामत (34) की पारियों की मदद से गोवा ने बड़ी जीत हासिल की। छत्तीसगढ़ की पहली पारी 198 रन के जवाब में गोवा ने पहली पारी में 270 रन बनाए थे। # सौराष्ट्र vs असम अरूप दास (5 विकेट) और कृष्णा दास (4 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करके असम को रणजी ट्रॉफी में पहली जीत दिलाई। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर सौराष्ट्र को दूसरी पारी में 81 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। असम को 64 रन का आसान लक्ष्य मिला था जिसे उसने 15।4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। रिशव दास (30*) और सिबसंकर रॉय (24*) ने असम की जीत पर मुहर लगाईं। अरूप दास ने मैच में कुल 12 विकेट झटके। दिल्ली में प्रदूषण और धूल के कारण बंगाल-गुजरात और हैदराबाद-त्रिपुरा मैच आज भी शुरू नहीं हो पाया। वहीं तमिलनाडु और कर्नाटक ने तीसरे ही दिन अपने-अपने मुकाबले जीत लिए थे।