न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से बुखार के कारण बाहर हुए ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल को मिली जगह

भारत के उभरते हुए खिलाड़ी ऋषभ पंत को बुखार के कारण न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे अनआधिकारिक टेस्ट को मिस करना पड़ेगा, उनकी जगह टीम में अनुभवी पार्थिव पटेल को जगह दी गई है। पंत ने पहले टेस्ट में 41 गेंदों में ताबड़तोड 67 रनों की पारी खेली थी, उस मैच में इंडिया ए की ही जीत हुई थी। इसके अलावा पंत ने इसी साल साउथ अफ्रीका के साथ हुए 4 दिवसीय गेम्स में भी हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि पंच लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में पंत इंडिया ए के रेगुलर सदस्य रहे हैं। पंत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। बीसीसीआई के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार उनकी बीमारी ज्यादा गंभीर नहीं है और उन्हें रेस्ट की सलाह दी गई है। पंत के बाहर होने के बाद उनकी जगह टीम में पार्थिव पटेल को मौका मिला है, जो इंडिया ए के लिए कीपिंग करते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई ने कहा कि पार्थिव को इसलिए टीम में बुलाया गया है, क्योंकि टीम में कोई भी बैकअप विकटकीपर नहीं है। हालांकि अगर पंत अंतिम समय मं फिट हो गए, तो भी पार्थिव अपनी शानदार फॉर्म के दम पर टीम में जगह बना सकते हैं। उन्होंने इस साल अपनी कप्तानी में गुजरात को रणजी चैंपियन बनाया, तो वो 10,000 फर्स्ट क्लास रन बनाने वाले वो 48वें भारतीय भी बने। पार्थिव को जगह देने का एक कारण यह भी हो सकता है कि वो भारत के नियमित कीपर रिद्धाीमान साहा के बैकअप के तौर पर अगले साल होने वाले साउथ अफ्रीका टूर पर भी जा सकते हैं। पार्थिव आखिरी बार इंडिया ए साइड के लिए साल 2008 में खेले थे। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ए के साथ दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारत ए और न्यूजीलैंड ए का मुकाबला 30 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले मैच में मिली जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे।