भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी विकेटकीपिंग स्किल में सुधार के लिए पूर्व दिग्गज विकेटकीपर किरण मोरे की मदद ले रहे हैं। किरण मोरे ने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पंत को विकेटकीपिंग के टिप्स दिए। मोरे इससे पहले संजू सैमसन और इशान किशन जैसे युवा विकेटकीपरों के साथ भी काम कर चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के कहने पर बीसीसीआई के क्रिकेट ऑपरेशंस जनरल मैनेजर सबा करीम ने किरण मोरे से ऋषभ पंत की मदद करने का अनुरोध किया। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि किरण मोरे पिछले 3 साल से एनसीए में युवा विकेटकीपरों के साथ काफी काम कर रहे हैं। उन्होंने अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 विकेटकीपरों को कोचिंग दी है। ये पहली बार है जब उनसे भारतीय टीम के किसी विकेटकीपर करने की मदद मांगी गई है।
किरण मोरे ने इस बारे में कहा कि मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की तैयारी के लिए 3 दिन तक ऋषभ पंत के साथ समय बिताया। हालांकि सिर्फ 3 दिन के अंदर किसी भी खिलाड़ी की विकेटकीपिंग सुधारना काफी मुश्किल होता है लेकिन मुझसे जितना हो सका मैंने किया। ऋषभ पंत ने काफी तेजी के साथ चीजों को सीखा। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। उन्हें खेल की अच्छी समझ है और समय के साथ वो चीजों को सीखते जाएंगे।
गौरतलब है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने डेब्यू किया था। उनकी बल्लेबाजी की तो काफी तारीफ हुई थी लेकिन विकेटकीपिंग को लेकर उन पर सवालिया निशान खड़े हुए थे। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी कहा था कि ऋषभ पंत को अपनी विकेटकीपिंग स्किल सुधारने की जरुरत है। ऋषभ पंत ने भी कहा था कि वो ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस कर अपनी विकेटकीपिंग में सुधार लाना चाहेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4 अक्टूबर शुरु हो रही है।