विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली के चयनकर्ताओं ने गौतम गंभीर को कप्तानी से हटा दिया है। गंभीर की जगह 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज ऋषभ पन्त अब टीम की कमान संभालेंगे। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में ऋषभ ने भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। दिल्ली के चयनकर्ताओं - अतुल वासन, निखिल चोपड़ा और रॉबिन सिंह ने भविष्य को देखते हुए ऋषभ को दिल्ली टीम का कप्तान बनाया है और साथ ही दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर को अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। गौतम गंभीर अब लगभग अपने करियर के आखिरी चरण में हैं और इसी वजह से उन्हें सिर्फ बल्लेबाजी के ऊपर ध्यान देने के उद्देश्य से ये फैसला लिया गया है। निखिल चोपड़ा ने इस मामले को लेकर कहा," विजय हजारे ट्रॉफी इस सीजन का आखिरी टूर्नामेंट है और ऐसे में हमें ये देखना जरुरी है कि गभीर की जगह कौन दिल्ली की टीम को अच्छे से आगे ले जा सकता है। हमें बहुत समय से गौतम का उत्तराधिकारी नहीं मिल रहा था। विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषभ पन्त को हमने मौका दिया है और गौतम गंभीर के अलावा बाकी सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्हें काफी मदद मिलेगी। अतुल वासन ने गंभीर से इस मामले पर बात की और उनका विश्वास भी हासिल किया है।" ऋषभ पन्त ने इस रणजी सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी और आठ मैचों के उन्होंने 81 की औसत और 107.28 के स्ट्राइक रेट से 972 रन बनाये थे। इसकी बदौलत भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया था। बैंगलोर में डेब्यू मैच में उन्होंने 3 गेंदों में 5 रन बनाये और उसके बाद भारत 'A' की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में 11 गेंदों में 19 रन की पारी खेली थी। विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 25 फरवरी से होगी और दिल्ली की टीम में गंभीर के अलाव शिखर धवन और आशीष नेहरा जैसे सीनियर की मौजूदगी से ऋषभ को कप्तानी में काफी मदद मिलेगी। अब देखना है कि ऋषभ इसका कितना फायदा उठाते हैं।