भारतीय क्रिकेट में ऋषभ पंत का आक्रामक बल्लेबाज के रूप में उदय

हरीद्वार के 19 वर्षीय क्रिकेट सनसनी ऋषभ पंत सबकी नजरों में रहे हैं लेकिन मौजूदा रणजी सत्र में उनके लाजवाब प्रदर्शन ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। दिल्ली के इस विकेट कीपर बल्लेबाज ने अंडर 19 विश्वकप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने आईपीएल 2016 में गुजरात लायन्स के खिलाफ 40 गेंदों में 69 रनों की पारी खेलकर यह दर्शा दिया कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गेंदबाजों का सामना भी आसानी से कर सकते हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के कारण पंत की तुलना पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग से भी की जाने लगी है। महाराष्ट्र के खिलाफ 326 गेंदों पर तिहरा शतक बनाकर रणजी में तेज तीन सौ रन बनाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। हाल ही में झारखंड के खिलाफ उनका 48 गेंदों में बनाया गया शतक उन्हे प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे तेज शतकवीर बनाता है। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ से अंडर 19 क्रिकेट में तराशे जा रहे पंत का भविष्य निश्चित रूप से सुनहरा नजर आ रहा है। जहां लोग पंत की तुलना पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग से कर रहे हैं, वहीं 19 वर्षीय पंत पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानते हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार आने वाले पंत को उनके कोच तारक सिन्हा ने 4 वर्ष पूर्व भारत की राजधानी दिल्ली भेज दिया था। दिल्ली की तरफ से विभिन्न टूर्नामेंट्स खेलते हुए पंत ने अक्टूबर 2015 में अपना प्रथम श्रेणी पदार्पण किया। हालांकि उनके लिए यह पदार्पण यादगार नहीं रहा। अंडर 19 सीरीज में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ उनके निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें पहचान दिलाई। इसके बाद पंत को अंडर 19 विश्वकप में जगह मिलने के साथ ही उप-कप्तानी भी मिली। अंडर 19 विश्वकप में कप्तान ईशान किशन के फ्लॉप होने के बाद पंत ने शानदार प्रदर्शन किया जो इस प्रकार है।


मैच


रन औसत स्ट्राइक रेट

उच्चतम स्कोर



6


267 44.5 103.89

111


ऋषभ पंत मौजूदा रणजी सत्र के धाकड़ बल्लेबाज उभरकर सामने आए हैं, जहां उन्होने एक तिहरे शतक सहित कुल चार सैकड़े जड़े हैं। इस दौरान पंत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज का तमगा भी हासिल किया। पंत का रणजी सत्र का प्रदर्शन इस प्रकार है:


मैच


पारियाँ रन औसत स्ट्राइक रेट

उच्चतम स्कोर



2016-17 रणजी ट्रॉफी


4 7 799 114.14 113.01

308



प्रथम श्रेणी


7 11 907 90.7 106.7

308


लिस्ट ए 3 3 42 14 53.16

24


Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications