सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) 2023 में रविवार को भी दो मुकाबले खेले गए। दोपहर को खेले गए पहले मुकाबले में कर्नाटक बुलडोजर्स का सामना केरला स्ट्राइकर्स के साथ हुआ, जिसमें कर्नाटक ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। वहीं, दूसरे मुकाबले में सोनू सूद की अगुवाई वाली पंजाब दे शेर टीम को मुंबई हीरोज ने 22 रनों से हराते हुए, इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। आइये नजर डालते हैं कल हुए दोनों मुकाबलों पर:कर्नाटक बुलडोजर्स बनाम केरला स्ट्राइकर्ससीसीएल के सातवें मैच में केरला स्ट्राइकर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए केरला ने राजीव पिल्लई (54 रन, 32 गेंद) के अर्धशतक की मदद से 101/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में कर्नाटक ने प्रदीप बोगड़ी की 29 गेंदों में खेली 59 रनों की तेजतर्रार पारी की बदौलत 5 विकेट खोकर 124 रन बनाये और 23 रनों की बढ़त हासिल की।दूसरी पारी में केरला ने पूरे ओवर खेलने के बाद 105/5 का स्कोर खड़ा किया और कर्नाटक को मैच जीतने के लिए अपनी दूसरी पारी में 83 रनों का टारगेट मिला जिसे उन्होंने 6.4 ओवरों में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया।मुंबई हीरोज बनाम पंजाब दे शेरCCL@cclSharad Kelkar, Your exceptional bowling skills have left a lasting impression.#A23 #ParleHappyHappy #a23rummy #chalosaathkhelein #letsplaytogether#CCL2023 #cricket #celebrity #cricketlovers #celebritycricketleague #cricketmania #cricketnews #cricketlive #filmindustry #media71Sharad Kelkar, Your exceptional bowling skills have left a lasting impression.#A23 #ParleHappyHappy #a23rummy #chalosaathkhelein #letsplaytogether#CCL2023 #cricket #celebrity #cricketlovers #celebritycricketleague #cricketmania #cricketnews #cricketlive #filmindustry #media https://t.co/d0TEoYZNBAदोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में पंजाब के कप्तान सोनू सूद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। मुंबई ने पहले खेलते हुए, समीर कोचर की 24 गेंदों में खेली 67 रनों की तूफानी पारी की मदद से 133/4 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब ने 6 विकेट खोकर 116 रन बनाये और मुंबई को 17 रनों की बढ़त हासिल हुई। अपनी दूसरी पारी में अभिनेता रितेश देशमुख की अगुवाई वाली मुंबई ने 108/2 का स्कोर खड़ा किया और पंजाब को मैच जीतने के लिए 126 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन अपनी दूसरी पारी में पंजाब निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना पाई और मुंबई ने 22 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।