Rohit Sharma's wife reveals son name: टीम इंडिया की वनडे और टेस्ट में कमान संभालने वाले रोहित शर्मा को पिछले महीने बड़ी खुशखबरी मिली। उनकी पत्नी रितिका सजदेह दूसरी बार मां बनीं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। इस तरह रोहित का परिवार पूरा हो गया। अब रोहित-रितिका एक बेटी और बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं। रितिका ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया था और तभी से उसके नाम को जानने के लिए फैंस बेताब थे, अब उसके नाम का खुलासा हो गया है। रितिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक खास स्टोरी शेयर की, जिसमें एक तस्वीर है और उसी से बेटे का नाम सामने आ गया है। रोहित के बेटे का नाम अहान है।
रितिका सजदेह ने खास अंदाज में किया बेटे के नाम का खुलासा
रोहित शर्मा के बेटे के नाम को जानने के लिए फैंस का इंतजार रविवार (1 दिसंबर) को समाप्त हो गया। रोहित की पत्नी रितिका ने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर की, जिसमें सभी के निकनेम लिखे हुए हैं, जबकि बेटे का नाम अहान भी लिखा हुआ है। इस तरह उन्होंने अपने बेटे के नाम की घोषणा की।
दूसरी बार पिता बनने की वजह से पर्थ टेस्ट से लिया था ब्रेक
बता दें कि रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान ही बता दिया था कि वह ऑस्ट्रेलिया टूर पर होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, तब उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था लेकिन मीडिया में खबर आ गई थी कि रितिका दूसरी बार मां बनने वाली हैं, इसी वजह से रोहित अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। उनकी पत्नी ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया और फिर रोहित 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे और 25 नवंबर को भारतीय टीम के साथ पर्थ टेस्ट के चौथे दिन ड्रेसिंग रूम में नजर आए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी, जबकि यशस्वी जायसवाल के साथ दूसरे ओपनर की जिम्मेदारी केएल राहुल ने निभाई थी। इन दोनों ने ही बखूबी अपना रोल निभाया और भारत को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया। अब 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट होना है, जिसमें रोहित बतौर कप्तान नजर आएंगे। हालांकि, उनकी बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। देखना होगा कि वह ओपन करेंगे या फिर नीचे बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।