Sri Lanka vs India 3rd ODI: श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज कोलंबो में खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें मेजबान टीम 1-0 से बढ़त बना चुकी है। अब भारतीय टीम की नजर अंतिम वनडे में किसी भी हाल में जीत हासिल करके सीरीज बराबरी पर समाप्त करने पर होगी। हालांकि, इसके लिए एक मजबूत प्लेइंग 11 का चयन करना जरूरी है।
वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंकाई टीम को क्रमशः 230/8 और 240/9 के स्कोर पर रोक दिया था। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और अक्षर पटेल के अलावा अन्य कोई भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं कर सका, जिसके चलते पहला मुकाबला टाई हो गया और दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
लगातार खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय प्लेइंग 11 में बदलाव की भी मांग बढ़ रही है। ऐसे में एक-आध बदलाव हो सकता है। टीम इंडिया के स्क्वाड में अभी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें सीरीज में एक भी वनडे खेलने का मौका नहीं मिला है। इसी आधार पर हम 3 खिलाड़ियों को जिक्र जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें शायद श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका ना मिले।
3. हर्षित राणा
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए धमाल मचाने के बाद दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जिम्बाब्वे दौरे पर पहले दो टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी। हालांकि, उस दौर पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद उन्हें श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए भी पहली बार भारतीय वनडे टीम में चुना गया, लेकिन वह पहले दो मैचों में प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना सके हैं। अंतिम वनडे में भारतीय टीम किसी भी हाल में जीत हासिल करने के उद्देश्य से उतरेगी और शायद किसी ऐसे खिलाड़ी को नहीं दबाव में लाना चाहेगी, जिसने अभी डेब्यू ना किया हो। इसी वजह से हर्षित के खेलने की उम्मीद कम ही है।
2. रियान पराग
ऑलराउंडर रियान पराग पहली बार जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया में चुने गए थे। इसके बाद उन्हें श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे टीम में शामिल किया गया। पराग को तीनों टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वह वनडे मैचों के लिए प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना सके। उनके स्थान पर टीम ने उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया, जो पहले खेल चुके हैं। ऐसे में इस बात की उम्मीद कम ही है कि पराग को तीसरे वनडे में भी खिलाया जाएगा।
1. खलील अहमद
भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने गए थे। हालांकि, उन्हें टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला, लेकिन अब तक खेले गए दो वनडे मैचों में वह प्लेइंग 11 में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे। भारत अब तक अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के रूप में सिर्फ दो मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतरा है। अंतिम मुकाबले में भी यही कहानी देखने को मिल सकती है और खलील को बाहर ही रहना पड़ सकता है।